सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर सुस्त पड़ती दिख रही है. हालांकि प्री-ईद की वजह से ये नुकसान उठाना पड़ा है. इस फिल्म से उम्मीद की जा रही थी कि पहले दिन 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पहले दिन मात्र 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन हो सका.
बता दें, इस फिल्म को देखने के लिए फैंस खाफी उत्साहित थे, क्योंकि लंबे इंतजार के बाद सलमान खान ईद के मौके पर बड़े पर्दे पर नजर आए. हालांकि, भाईजान बॉलीवुड बादशाह की तरह दर्शकों को अपना दिवाना न बना सके.
18 करोड़ का रहा ओपनिंग डे
'किसी का भाई किसी की जान' ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 5.35 करोड़ की कमाई की है. हालांकि यह अभी अनुमानित आंकड़े हैं, क्योंकि नाइट शो के बाद आंकड़ों में बदलाव होने की संभावना है. गौरतलब है कि फिल्म किसी का भाई किसी की जान को दुनियाभर में 5700 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया. ऐसे में कई ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना था कि भाईजान की फिल्म अपने पहले दिन 25-30 करोड़ रुपये की कलेक्शन कर सकती है.
तू झूठी मैं मक्कार का नहीं तोड़ पाया यह रिकॉर्ड
बता दें कि, बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के अनुसार, नेशनल चेन्स पर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ने 5.35 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं 'भोला' का नेशनल चेन कलेक्शन 5.20 करोड़ और 'तू झूठी मैं मक्कार' का कलेक्शन 7.85 करोड़ रहा.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म किसी का भाई किसी की जान' को भारत में 4500 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है. वहीं विदेशों में 1200 स्क्रीन्स इसे मिली है. यानी दुनिया भर में फिल्म की कुल स्क्रीन 5,700 हुई है.
'भारत' ने ओपनिंग डे पर 42.30 करोड़ का किया था कलेक्शन
ईद पर रिलीज होने वाली सलमान की पिछली दो फिल्में 'राधे' और 'भारत' थी. हालांकि कोरोना वायरस की वजह से फिल्म 'राधे' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा ना बिखेर पाई थी, लेकिन विदेश में इसका खूब डंका बजा था और फिल्म ओपनिंग डे पर फिल्म 4.4 करोड़ रुपए रुपये की कलेक्शन कर पाई थी. इसके अलावा फिल्म को सिनेाघरों के साथ ओटीटी पर रिलीज की गई थी और 4.2 मिलियन व्यूज के साथ रिलीज के दिन ही OTT प्लेटफॉर्म जी5 पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी थी. वहीं, फिल्म 'भारत' ने अपने ओपनिंग डे पर 42.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
किसी का भाई किसी की जान को फरहाद सामजी ने निर्देशित किया है
सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान 21अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल और विनाली भटनागर लीड रोल में हैं. जबकि फिल्म को फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)