मिच्चामी दुक्कादम
हम सब इंसान हैं, और गलतियां इंसान से ही होती हैं, कभी बोल से, कभी हरकतों में, कभी मजाक में, अगर मैंने किसी तरह से आपका दिल दुखाया है तो मैं वचन, काया, से क्षमा मांगता हूं.
नहीं नहीं यह क्षमा मैं आपसे नहीं मांग रहा, बल्कि यह तो आमिर खान प्रोडक्शन (Aamir Khan Production) के ट्विटर हैंडल से शेयर हुई एक पोस्ट है जो आजकल चर्चाओं में है. अब इस पोस्ट के अपने ही मायने निकाले जा रहे हैं. कोई इसे आमिर खान (Aamir Khan) की माफी बता रहा है, तो कोई लाल सिंह चड्ढा की नाकामी से जोड़ रहा है. लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) की रीलीज के बाद यह आमिर खान की तरफ से कोई पहला स्टेटमेंट है.
सेल्फ स्टाइल्ड फिल्म क्रिटिक और एक्टर केआरके उर्फ कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) के साथ "आसमान से टपके और खजूर पर लटके" वाला हाल हुआ है. मतलब दुबई से वह मुंबई पहुंचे और एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिए गए.
लाइगर की दहाड़ हो गई बेकार, इस हफ्ते एंटरटेनमेंट जगत से जुड़ी हर अहम खबर.
केआरके को 30 अगस्त को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया, लेकिन केआरके को सीने में दर्द होने की वजह से उन्हें अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा.
केआरके को उनके एक ट्वीट के लिए गिरफ्तार किया गया है 2020 में उन्होंने बीमार चल रहे ऋषि कपूर और इरफान खान के खिलाफ एक कॉन्ट्रोवर्शियल ट्वीट किया था, जिस सिलसिले में उनके खिलाफ शिकायकत दर्ज की गई थी. अब इस गिरफ्तारी के बाद केआरके थमेंगे या नहीं, यह तो वक्त ही बताएगा.
आमिर खान प्रोडक्शन के क्रिप्टिन ट्वीट के बारे में बात करें तो मिच्चामी दुक्कादम एक जैन त्योहार है. ये एक प्राचीन प्राकृत भाषा के शब्द हैं. इस दिन जाने अनजाने हुई गलतियों के लिए सबसे और खुद से माफी मांगनी होती है. इस बार ये त्योहार 1 सितंबर को मनाया गया. अब ये आमिर की माफी है या फिर किसी नए प्रोजेक्ट का प्रोमशन कह नहीं सकते. वैसे बॉयकॉट ने लाल सिंह चड्ढा का बहुत नुकसान पहुंचाया है और उसके बाद ये ट्वीट आया है.
लाइगर के लिए ट्रोल्स की धमकी पर विजय देवरकोंडा ने कहा था देख लेंगे- लेकिन बॉक्सऑफिस पर लाइगर का जो हाल हुआ है वो शायद उनसे देखा नहीं जा रहा होगा, फिल्म 7 वें दिन अपने खुद के बजट के 90 करोड़ के आधे भी कमा पाने में नाकाम रही है. बॉक्सऑफिस पर इसका कलेक्शन लगभग 40 करोड़ है. फिल्म को अच्छे रिव्यू भी नहीं मिले हैं.
ट्रोल्स के निशाने पर रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र आ गई है. बीते दिनों बॉयकॉट ब्रह्मास्त्र ट्रेंड कराया गया, इस बॉयकॉट की वजह क्या है यह आज मैं आपको नहीं बताऊंगा क्योंकि बॉयकॉट ट्रेंड कराने वाले खुद इसका फैसला नहीं कर पाए हैं, कोई कहता है बॉयकॉट इसलिए करो कि रणबीर सिंह ने पीके में धार्मिक भावनाएं आहत की, तो किसी ने ब्रह्मास्त्र के ट्रेलर में ही भावनाएं आहत होने की वजह ढूंढ ली.
वजह कितनी भी हो मकसद एक है बायकॉट ब्रह्मास्त्र, बीते हफ्तों में आमिर खान से लेकर कंगना रनौत तक की हर बॉलीवुड फिल्म को बॉयकॉट किया जा रहा है. यह बायकॉट कहां जाकर रुकेगा इसका फिलहाल तो जवाब दे पाना मुश्किल होगा. ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.
शाहरुख खान, सलमान खान से लेकर तमाम बॉलीवुड हस्तियों ने गणेश चतुर्थी खास तरीके से मनाई रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख ने गणेश पूजा के मौके पर नई कार की तस्वीरें शेयर की. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने गणपति पूजा के मौके पर अलीबाग में अपना नया फॉर्महाउस खरीदा है.
कॉफी विद करण में टाइगर श्रॉफ और कार्तिक आर्यन ने अपने-अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात की है. टाइगर ने दिशा पटानी के बारे में कहा कि वह लोग सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, और वह सिंगल हैं. कार्तिक आर्यन ने भी कहा कि वह सारा अली खान के साथ पिछले एक साल से रिलेशनशिप में नहीं है और वह एक साल से सिंगल है.
अब बड़े पर्दे से निकलकर छोटे पर्दे की बात करें तो सोनी टीवी पर 10 सितंबर से कपिल शर्मा शो का नया सीजन रिलीज होने जा रहा है. इसका प्रोमो रिलीज हो चुका है.
नए रिलीज की बात करें तो इस फ्राइडे बॉलीवुड फिल्मों में सिर्फ अक्षय कुमार की कटपुतली रिलीज हुई वो भी OTT प्लेटफार्म पर.अक्षय कुमार इसमें एक पुलिस सब इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आयेंगे. 02 सितंबर को प्राइम वीडियो पर लॉर्ड ऑफ द रिंग्स, रिलीज हो चुकी है. नेटफ्लिक्स पर बॉलीवुड वाइव्स का सीजन 2 रिलीज हो चुका है, ZEE5 पर खुदा हाफ़िज़ का सीजन 2 रिलीज होने जा रहा है, नेटफ्लिक्स पर जमतारा का सीजन 2 भी रिलीज हो चुका है.
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव से जुड़ी खबरों की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजू श्रीवास्तव को एक बार फिर वेंटीलेटर पर रखा गया है, उन्हें तेज बुखार आने के बाद वेंटीलेटर पर रखा गया है, बीते दिनों में उनकी तबियत में थोड़ा सुधार आया था.
आपको हमारा यह विडियो कैसा लगा, कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं, एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए देखते रहिए हमारा यह विडियो हर शुक्रवार शाम 7 बजे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)