ADVERTISEMENTREMOVE AD

Laal Singh Chaddha ही नहीं, Aamir Khan की ये फिल्में भी थीं हॉलीवुड से इंस्पायर

Laal Singh Chaddha हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप (Forrest Gump) की ऑफिशियल रीमेक है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

These films of Aamir Khan are remakes of Hollywood movies : आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है. हाल ही में आमिर की मोस्ट अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्डा((Lal Singh Chaddha) का ट्रेलर जारी किया गया है. और इस वजह से एक्टर काफी चर्चा में हैं. आमिर खान की लाल सिंह चड्डा फिल्म हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप (Forrest Gump) की ऑफिशियल रीमेक है. आपको बता दें कि यह कोई पहली फिल्म नहीं है बल्कि इससे पहले भी आमिर कई रीमेक फिल्में बना चुके हैं. देखिए लिस्ट

ADVERTISEMENTREMOVE AD

धूम 3

लोकप्रिय 'धूम' फ्रेंचाइजी के निर्माताओं ने फिल्म की तीसरे पार्ट के लिए 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान को चुना था. साल 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म में आमिर खान डबल रोल में थे. यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘द प्रस्टीज’ से इंस्पायर थी. 175 करोड़ के बजट में बनी धूम 3 ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 557 करोड़ रूपये की कमाई की थी.

Laal Singh Chaddha हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप (Forrest Gump) की ऑफिशियल रीमेक है.

Aamir Khan are remakes of Hollywood movies

Image-Altered By Quint 

जो जीता वही सिकंदर

साल 1992 में आई आमिर खान की फिल्म जो जीता वही सिंकदर तो आपको याद ही होगी. जिसे मंसूर खान ने डॉयरेक्ट किया था. ये हॉलीवुड मूवी 'ब्रेकिंग अवे' से इंस्पायरर्ड थी. हांलाकि, फिल्म के बजट की कोई जानकारी नहीं है लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ की कमाई की थी.

Laal Singh Chaddha हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप (Forrest Gump) की ऑफिशियल रीमेक है.

Image-Altered By Quint 

गजनी 

साल 2008 में आई आमिर खान की फिल्म गजनी तो आपको याद ही होगी न, यह उसी नाम की एक तमिल फिल्म की रीमेक थी जो क्रिस्टोफर नोलन की 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'मेमेंटो' से काफी प्रेरित थी. 65 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 232 करोड़ कमाए थे. यह फिल्म उस साल की ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

Laal Singh Chaddha हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप (Forrest Gump) की ऑफिशियल रीमेक है.

Image-Altered By Quint 

रंग दे बसंती

साल 2006 में रिलीज हुई इस फ़िल्म का बेसिक प्लॉट दो हॉलीवुड मूवीज से इंस्पायर्ड था. 'जीसस ऑफ मॉन्ट्रियल' और 'ऑल माई सन्स'. 30 करोड़ के बजट में बनी फिल्म रंग दे बसंती ने बॉक्स ऑफिस पर 96 करोड़ की कमाई की थी, और साल की हिट फिल्म साबित हुई थी.

Laal Singh Chaddha हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप (Forrest Gump) की ऑफिशियल रीमेक है.

Image-Altered By Quint 

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मन 

Laal Singh Chaddha हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप (Forrest Gump) की ऑफिशियल रीमेक है.

Image-Altered By Quint 

साल 1999 में रिलीज़ आमिर की ये फिल्म हॉलीवुड मूवी 'एन अफेयर टू रिमंबर' का रीमेक थी. इस फिल्म में मनीषा कोइराला और अनिल कपूर ने भी काम किया था. 14 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 36 करोड़ की कमाई की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×