ADVERTISEMENTREMOVE AD

Lata Mangeshkar Birth Anniversary:लता मंगेशकर की जयंती पर सुने उनके सहाबहार गाने

Lata Mangeshkar: आज हम आपके लिए लता मंगेशकरके कुछ बेहतरीन गानों का कलेक्शन लेकर आए हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Lata Mangeshkar Birth Anniversary: भारत रत्‍न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को आज 28 सितंबर, उनकी बर्थ एनिवर्सरी के दिन पूरा देश याद कर रहा है. 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर का निधन हो गया था. अपने 7 दशक से अध‍िक के सिंगिंग करियर में लता दीदी ने हजारों गाने गाए हैं. उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रेकॉर्ड्स में भी दर्ज है. लता मंगेशकर ने अपने करियर में 50 हजार से अध‍िक गानों को अपनी आवाज दी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लता मंगेशकर ने अपने सिंग‍िंग करियर की शुरुआत 1942 में महज 13 साल की उम्र से की थी और 2010 तक उन्होंने बॉलीवुड में गाने गाए थे. लता मंगेशकर का नाम हमेशा भारतीय संगीत जगत की महान हस्तियों में शुमार रहेगा. आज हम आपके लिए भी उनके कुछ बेहतरीन गानों का कलेक्शन लेकर आए हैं.

Lata Mangeshkar के गाने, जो आज भी दिल छू जाते

1. ऐ मेरे वतन के लोगों

ऐ मेरे वतन के लोगों,

तुम खूब लगा लो नारा

ये शुभ दिन हैं… हम सब का,

लहरा लो तिरंगा प्यारा..

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2. लग जा गले

लग जा गले के फिर ये हसीं रात हो.. न हो..

शायद फिर इस जनम में मुलाक़ात हो.. न हो..

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. कभी खुशी कभी गम

ना जुदा होंगे हम, कभी ख़ुशी कभी ग़म
आ आ आ, आ आ आ, आ आ आ आ

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. दीदी तेरा देवर दीवान

दीदी तेरा देवर दिवाना
हाय राम कुड़ियों को डाले दाना
धंधा है ये उसका पुराना
हाय राम कुड़ियों को डाले दाना

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. शीशा हो या दिल हो

शीशा हो या दिल हो
आख़िर, टूट जाता है
लब तक आते-आते, हाथों से
साग़र छूट जाता है
शीशा हो या दिल...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. यारा सिली सिली

यारा सिली सिली बिरहा
की रात का जलना
यारा सिली सिली
यारा सिली सिली
ओ यारा सिली सिली
ढोल सिली सिली
यारा सिली सिली बिरहा
की रात का जलना

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×