लॉकडाउन के बाद भी फिल्म जगत को भी काम करने की इजाजत दी गई है लेकिन कुछ शर्तों के साथ. इसमें से एक नियम ये है कि सेट पर पहले के मुकाबले अब सिर्फ 33% स्टाफ के साथ ही काम करना होगा. प्रोड्यूसर, एक्टर और डायरेक्टर धीरज कुमार का कहना है कि इसका भी रास्ता निर्माताओं ने निकाला है. और ये रास्ता है फिल्म सेट पर भी ऑड ईवन. धीरज कुमार ने क्विंट से खास बातचीत में ये जानकारी दी.
सेट पर ऑड ईवन
धीरज कुमार का कहना है कि ये सही है कि एक वक्त में पहले के मुकाबले 33% लोग ही सेट पर हो सकते हैं और ये सबकी सुरक्षा के लिए जरूरी भी है लेकिन इंडस्ट्री ने ये रास्ता निकाला है कि 33% के पहले सेट को एक दिन काम पर बुलाया जाए और दूसरे दिन दूसरे सेट को और फिर इसी तरह आगे. इससे सबके पास काम होगा और कोई बैठेगा नहीं. हालांकि ये जरूर है कि लोगों के पास काम कम हो जाएगा.
फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को लॉकडाउन के कारण 25000 करोड़ का नुकसान हो चुका है.धीरज कुमार
65 साल से ऊपर एक्टर पर रोक हटे
कोरोना के संकट को देखते हुए एक गाइडलाइन ये है कि 65 साल से ऊपर के एक्टर सेट पर न आएं. धीरज कुमार की राय है कि इस रोक को हटा देनी चाहिए. उनकी दलील है कि इस तरह से तो अमिताभ बच्चन और मिथुन चक्रवर्ती और वो खुद (धीरज कुमार) भी काम नहीं कर पाएंगे. धीरज कुमार के मुताबिक बाकी गाइडलाइन ठीक हैं और लोगों को कोरोना के बाद की दुनिया में काम करना सीखना ही होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)