ADVERTISEMENTREMOVE AD

लता मंगेशकर को देखने अस्पताल पहुंचे भंडारकर, बताया सेहत का हाल 

वेटरन सिंगर लता मंगेशकर पिछले 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वेटरन सिंगर लता मंगेशकर पिछले 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. फिल्ममेकर मधुर भंडारकर मंगलवार को लता मंगेशकर को देखने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने लता की सेहत के बारे में बताया है. भंडारकर ने सोशल मीडिया पर बताया कि लता मंगेशकर की सेहत अब पहले से ठीक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मधुर भंडारकर ने लता की फोटो शेयर करते हुए लिखा है-’ मैं लता दीदी से मिलने गया था, मुझे आपको बताते हुए खुशी महसूस हो रही है कि अब उनकी हालत पहले से अच्छी हैं. आप सबकी दुआओं के लिए शुक्रिया.

लता मंगेशकर 11 नवंबर से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती है. उनके फैंस के साथ बॉलीवुड के तमाम स्टार्स भी उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांग रहे हैं. कुछ दिन पहले ही राज ठाकरे भी उनसे मिलने अस्पताल गए थे. लता के परिवारवालों ने भी स्टेटमेंट जारी कर बताया था कि उनकी सेहत अब पहले से काफी बेहतर है.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों अपने गाने नहीं सुन सकती हैं लता मंगेशकर?

लता मंगेशकर की उम्र 90 साल है, इसी साल 28 सिंतबर को उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया था. लता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. लेकिन जबसे वो अस्पताल में है, उनका कोई ट्वीट सामने नहीं आया है.

लता एक ऐसी गायिका हैं, जिनकी सुरीली आवाज सुनकर सरहद पर खड़े जवानों का हौसला बढ़ जाता है, उनकी आवाज की पूरी दुनिया कायल है. उन्हें किसी ने ‘स्वर कोकिला’ कहा, तो किसी ने ‘सुरों की मल्लिका’. किसी ने ‘स्वर साम्राज्ञी’, तो हिंदुस्तान ने उन्हें अपना सबसे कीमती ‘भारत रत्न’ माना.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×