ADVERTISEMENTREMOVE AD

Madhuri Dixit Birthday: 'तेजाब' से 'देवदास'..माधुरी कैसे बनीं 'धक-धक गर्ल'

Madhuri Dixit Birthday: लगातार 7 फिल्में फ्लॉप होने के बाद कैसे बनीं माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की स्टार

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Madhuri Dixit Birthday 2023:'धक-धक गर्ल' के नाम से मशहूर हुई एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) 15 मई, 2023 को अपना 56वां जन्मदिन मना रही है. महज 16 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत करने वाली माधुरी दीक्षित अपने बेहतरीन करियर में तेजाब, हम आपके है कौन, दिल, देवदास से लेकर डेढ़ इश्किया तक एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं. आइये इस खास मौके पर जानते हैं उनकी सुपरहिट फिल्मों के बारें में, जिसने माधुरी को बनाया 'धक-धक गर्ल'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजाब (Tezaab): साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म 'तेजाब' में माधुरी दीक्षित के डांस 'डिंग डांग डिंग' ने सबको दीवाना बना दिया था. ये माधुरी दीक्षित की शुरुआती फिल्मों में से एक थी. साथ ही इस फिल्म के गाने "एक दो तीन" से माधुरी काफी लोकप्रिय हुई. बता दें कि इस फिल्म का गाना एक दो तीन आज भी माधुरी दीक्षित का आइकॉनिक सांग माना जाता है. इतना ही नहीं ये फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट फिल्में साबित हुई और इसी फिल्म से माधुरी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में शामिल हो गईं. वहीं इस फिल्म ने चार फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीते थे.

राम लखन (Ram Lakhan): साल 1989 में रिलीज हुई सुभाष घई की फिल्म राम लखन ने माधुरी दीक्षित को सुपरस्टार बना दिया. इसमें उन्होंने अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ के साथ काम किया था. ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी.

दिल (Dil): साल 1990 में इन्द्र कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म दिल में माधुरी दीक्षित के किरदार को खूब सराहा गया था. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित के साथ आमिर खान नजर आए थे. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा गया था.

प्रहार: द फाइनल अटैक (Prahaar: The Final Attack): साल 1991 में नाना पाटेकर के निर्देशन में बनी फिल्म आई 'प्रहार: द फाइनल अटैक' में माधुरी दीक्षित ने बहुत ही खूबसूरती से नाना पाटेकर की प्रेमिका के रोल को निभाया था. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित के अलावा मकरंद देशपांडे, नाना पाटेकर, डिंपल कपाड़िया और गौतम जोगलेकर लीड रोल में नजर आए थे.

साजन (Saajan): साल 1991 में ही आई फिल्म 'साजन' का निर्देशन लॉरेंस डिसूजा ने किया था. यह फिल्म माधुरी दीक्षित के नायब किरदारों में से एक के लिए गिनी जाती है. फिल्म की प्रमुख भूमिका में माधुरी के साथ सलमान खान और संजय दत्त नजर आए थे. पूजा के किरदार में माधुरी ने बहुत ही खूबसूरत अभिनय किया था. बता दें कि ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी और इसका संगीत भी खूब सराहा गया था. इस फिल्म के गाने 'देखा है पहली बार', 'तुम से मिलने की तमन्ना है' से लेकर 'तू शायर है मैं तेरी शायरी' तक सभी गाने आज भी लोगों के दिलों पर राज करता है.

खलनायक (Khal Nayak): साल 1993 में दिग्गज फिल्म निर्माता और निर्देशक सुभाष घई के साथ माधुरी दीक्षित की फिल्म 'खलनायक' रिलीज हुई थी. ये फिल्म साल की सबसे सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म में माधुरी गंगा के किरदार में नजर आई थी. वहीं फिल्म का गाना 'नायक नहीं खलनायक है तू' कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया था और वहीं इसी फिल्म के गाने ‘चोली के पीछे क्या है’ ने तो माधुरी के फैंस को उनका दीवाना बना दिया था. इस फिल्म के लिए माधुरी दीक्षित को बेस्ट एक्टर फीमेल का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.

हम आपके हैं कौन (Hum Aapke Hain Koun..!): सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म 'हम आपके हैं कौन' साल 1994 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में माधुरी के साथ सलमान खान की कमाल जोड़ी बनी और उनके किरदार निशा को एक चुलबुली लड़की के किरदार में खूब सराहा गया था.

दिल तो पागल है (Dil To Pagal Hai): साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल तो पागल है' माधुरी दीक्षित की इकलौती ऐसी फिल्म है जिसको आठ फिल्मफेयर पुरस्कारों से नवाजा गया था. इस फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित के अलावा शाहरुख खान और करिश्मा कपूर का लीड रोल थे. वहीं फिल्म में शाहरुख खान के साथ माधुरी दीक्षित का रोमांटिक अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मृत्युदंड(Mrityudand): निर्देशक प्रकाश झा ने साल 1997 में  'मृत्युदंड' नाम की एक महिला प्रधान फिल्में बनाई थी, जिसमें माधुरी दीक्षित केतकी नाम की महिला के किरदार में नजर आई थी, जो पितृसत्तात्मक समाज और परिवार में अपनी जगह बनाने के लिए जो संघर्ष करती हैं. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित के अलावा शबाना आजमी, अयूब खान और ओम पुरी जैसे कई दिग्गज कलाकार नजर आए थे.

परिंदा (Parinda): साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'परिंदा' विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक है. इस फिल्म के प्रमुख भूमिकाओं में माधुरी के अलावा नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर नजर आए थे. इस फिल्म में पारो के किरदार में माधुरी ने अपने करियर की सबसे बेहतरीन रोल निभाया था. वहीं 'परिंदा' को दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी नवाजा गया था.

देवदास (Devdas): शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास पर आधारित, फिल्म 'देवदास' का निर्देशन साल 2002 में संजय लीला भंसाली ने किया था. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित चंद्रमुखी नाम की एक तवायफ के किरदार में जलवा बिखेरती नजर आई थी. इस फिल्म में माधुरी के डांस की जमकर तारीफ हुई थी. बता दें कि इस फिल्म में माधुरी दीक्षित के अलावा ऐश्वर्या राय और शाहरूख खान नजर आए थे.

डेढ़ इश्किया (Dedh Ishqiya): साल 2014 में निर्देशक अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी फिल्म ‘डेढ़ इश्किया’ रिलीज हुई, जो 2010 में आई 'इश्किया' का सीक्वल है. इस फिल्म में माधुरी 'बेगम पारा' के किरदार में नजर आई थी, जो मुनिया के साथ मिल कर पैसों के लिए लोगों से प्यार करती हैं. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित के साथ-साथ नसीरुद्दीन शाह, हुमा कुरैशी, अरशद वारसी, विजय राज और मनोज पाहवा अहम भूमिकाओं में नजर आए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×