ADVERTISEMENTREMOVE AD

सलमान को बचाना था इसलिए मुझे नहीं बुलाया गया: बोला चश्मदीद गवाह

फैसले के बाद सामने आया मुख्य गवाह हरीश दुलानी ने केस के बारे में क्या कहा पढ़िए

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

काले हिरण और चिंकारा के अवैध शिकार के 18 साल पुराने मामलों में राजस्थान हाईकोर्ट ने तो सलमान खान को बरी कर दिया है. लेकिन एक बार फिर से सलमान खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इस मामले के मुख्य गवाह ड्राइवर हरीश दुलानी ने कहा है कि सलमान खान ने ही संरक्षित चिंकारा का शिकार किया था और वो अपने बयान पर कायम रहेगा.

हरीश है चश्मदीद गवाह

हरीश दुलानी शिकार के दौरान इस्तेमाल हुई जिप्सी का ड्राइवर और मामले का चश्मदीद गवाह है. इस केस में राजस्थान हाईकोर्ट ने मुख्य गवाह के पेश नहीं होने के कारण सबूतों के अभाव में सलमान खान को बरी कर दिया था. भवाद और घोड़ा फार्म चिंकारा शिकार मामले में जिन आधारों पर सलमान को बरी किया गया, उनमें से एक बड़ा आधार ड्राइवर हरीश दुलानी का अदालत में पेश नहीं होना था.

बयान पर रहेगा कायम

हरीश दुलानी अचानक सामने आ गया है. भास्कर की एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के अनुसार हरीश ने कहा है कि वह अब भी इस बयान पर कायम है कि सलमान ने ही हिरण का शिकार किया था. वह कहीं गायब नहीं हुआ था. सलमान को बचाना था, इसलिए जानबूझकर उसे बुलाया ही नहीं गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरीश ने निचली कोर्ट में चल रहे शिकार मामले में 10 अगस्त को सुनवाई के दिन कोर्ट में जाने की बात भी कही है.

मुझे भी समझ नहीं आ रहा कि वे बरी कैसे हो सकते हैं, अभी तो मेरी गवाही तक नहीं हुई है. कौन कहता है कि मैं गायब था, ज्यादातर कोर्ट हियरिंग में गया था. 24 नंवबर 2015 और 17 मई 2016 को भी मैं कोर्ट हियरिंग में गया था, आप वहां मेरे साइन देख सकते हैं. पारिवारिक कारणों से कुछ कोर्ट हियरिंग में भले नहीं जा पाया. उनको सलमान को बचाना था, इसीलिए मुझे बुलाया ही नहीं गया.
हरीश दुलानी, चिंकारा केस का मुख्य गवाह

मामले के बयान के बारे में पूछे जाने पर हरीश ने कहा कि उसे पूरा मामला याद नहीं है. लेकिन वन विभाग और मजिस्ट्रेट के सामने उसने अपना बयान दर्ज करवा दिया था .

हरीश ने बयान में कहा था कि सलमान खान और उनके साथियों ने 26 और 28 सितंबर 1998 को जोधपुर के घोड़ा फार्म और भवाद इलाके में शिकार किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×