ADVERTISEMENTREMOVE AD

रानी की ‘मर्दानी 2’ से कोटा के लोग खफा, फिल्म से हटेगा शहर का नाम

रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी 2’ के ट्रेलर में जैसे ही कोटा के नाम का जिक्र हुआ,

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी 2’ के ट्रेलर में जैसे ही कोटा के नाम का जिक्र हुआ, वहां के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. दरअसल ट्रेलर में कोटा की कहानी दिखाई गई है, जहां एक लड़की का रेप और मर्डर हो जाता है. कोटा के लोगों ने जैसे ही ट्रेलर देखा फिल्म का विरोध शुरू कर दिया कि इससे उनके शहर का नाम बर्बाद हो रहा है. अब यशराज फिल्म ने फिल्म से कोटा का नाम हटाने का फैसला किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एक वेबसाइट से बातचीत में कोटा के डायरेक्टक गोपी पुथरन ने कहा है कि हमारा इरादा इस शहर को बदनाम करने का बिल्कुल नहीं है. अगर इस ट्रेलर से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो हम उसके लिए शर्मिंदा हैं और हम इस फिल्म से कोटा शहर का नाम हटा रहे हैं.

14 नवंबर को ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था. कहानी राजस्थान के कोटा पर बेस्ड है, जहां एक लड़की को लिफ्ट देने के बहाने उसका रेप और मर्डर कर दिया जाता है. फिर आरोपियों को सजा दिलाने का बीड़ा उठाती हैं ‘मर्दानी’ रानी.

'मर्दानी 2' 2014 में आई यशराज की फिल्म 'मर्दानी' का सीक्वल है. फिल्म में रानी मुखर्जी ने सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय का रोल निभाया था. वहीं ताहिर राज भसीन फिल्म में विलेन के रोल में थे.

‘मर्दानी’ की स्क्रिप्ट लिखने वाले गोपी पुथरन ‘मर्दानी 2’ से अपने डायरेक्टिंग करियर का आगाज करने जा रहे हैं. वहीं फिल्म को रानी मुखर्जी के पति और यशराज हेड आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज होगी.

2014 में रिलीज हुई ‘मर्दानी’ में रानी काफी लंबे वक्त के बाद रुपहले पर्दे पर नजर आई थीं. एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में रानी ने जबरदस्त एक्टिंग की थी. फिल्म की कहानी एक दबंग पुलिस ऑफिसर की थी, जो महिला अपराध और ड्रग्स माफिया के खिलाफ लड़ाई लड़ती हैं. ‘मर्दानी 2’ में भी रानी एक बार फिर दमदार कॉप के किरदार में होंगी और इस बार वो महिलाओं को इंसाफ दिलाएंगी.

ये भी पढ़ें- ‘मर्दानी 2 ‘ का ट्रेलर रिलीज, रेपिस्ट की तलाश में रानी मुखर्जी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×