मेगास्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कबाली’ रिलीज हो चुकी है. चेन्नई में दर्शकों की भीड़ रात से ही सिनेमाघरों के बाहर जुटी हुई थी.
फिल्म का पहला शो सुबह 4 बजे शुरू हुआ. चेन्नई के काशी थिएटर में पहला शो देखने वाले मदन कुमार के मुताबिक,
हमने पूरी रात बाहर बिताई. हम थलैवर (रजनीकांत को प्रशंसक इस नाम से बुलाते हैं) के बड़े-बड़े कटआउट और बैनरों के साथरात 11 बजे ही थियेटर के बाहर इकट्ठे हो गए थे.मदन कुमार
वहीं, रेक्की सिनेमा में पहला शो देखने वाले इंजीनियरिंग के छात्र सुमंत का कहना है,
ऐसा रोज नहीं होता, जब आप थलैवर की फिल्म देखते हैं. इसलिए फिल्म रिलीज के पहले दिन, पहला शो देखने को लेकर खास उत्साह होता है. फिल्म का हम बेसब्री से इंतजार कर रहे थेसुमंत, दर्शक
फिल्म को इस हफ्ते 300 से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. फिल्म में रजनीकांत डॉन की भूमिका में हैं, जो मलेशिया में तमिलों के लिए लड़ता है.
फिलहाल फिल्म हिन्दी और तेलुगू में रिलीज हुई है, वहीं 29 जुलाई को फिल्म मलय भाषा में रिलीज होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, entertainment के लिए ब्राउज़ करें
Published: