वो आएगी. वो छा जाएगी. लक्मे फैशन वीक को उसका इंतजार है. उसने आजतक लक्मे फैशन वीक में अपने जलवे नहीं बिखेरे हैं...
हम बात कर रहे हैं नेपाल की पहली ट्रांसजेंडर मॉडल अंजलि लामा की. 32 साल की लामा, इंडियन लक्मे फैशन वीक में रैंप पर कैटवॉक करने वाली पहली ट्रांसजेंडर मॉडल भी बनने जा रही हैं.
नेपाल के नुआकोट से आने वाली लामा के लिए यहां तक पहुंचना एक आसान सफर नहीं रहा. लेकिन आसान रास्ते चुनने वाले बुलंदियों पर पहुंचते भी कहां हैं, इसलिए लामा ने कठिन रास्ते को चुनकर अपनी पहचान से जुड़े पूर्वाग्रहों, दुराभावों को बर्दाश्त किया.
उसके लिए उसकी पहचान ही सबकुछ है
लामा कहती हैं कि वो जो हैं सो हैं, वे बस यही कहना चाहती हैं. लेकिन उन्हें समझ नहीं आता कि चीजें अक्सर कठिन क्यों हो जाती हैं. लेकिन ऐसा होता जरूर है. वे एक चीज बिलकुल अच्छी तरह जानती हैं कि वे खुद को ट्रांस कहने में खुशी महसूस करती हैं. और, वे मरते दम तक ऐसा करने में खुशी महसूस करेंगी. वे बस ये चाहती हैं कि लोग ये देखें कि मैं भी इंसान हूं लेकिन उनका समुदाय एक ऐसा समुदाय है जो लोगों को मीठी जुबान के साथ और अनुभवों के साथ मदद करता है. इसलिए, सभी का शुक्रिया.
रैंप पर जलवा बिखेरती हैं लामा
लामा एक डांसर बनना चाहती थीं लेकिन आखिर में वे एक मॉडल बन गईं. अब इस पेशे में भी वे कई फैशन इवेंट्स में अपना जलवा बिखेर चुकी हैं.
मैगजीन कवर पर भी छा चुकी हैं लामा
अब लक्मे फैशन वीक में जलवा बिखेरने को तैयार हैं अंजलि लामा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)