ADVERTISEMENTREMOVE AD

Mirzapur-2 पर असली मिर्जापुर की सांसद भड़कीं,कहा- PM,CM से की अपील

अब इस वेब सीरीज के खिलाफ अब खुद मिर्जापुर जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल आ गई हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज मिर्जापुर के दूसरे सीजन पर सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. इस सीजन में बदमाशी-गुंडई-गालियों का 'दायरा' पिछले सीजन से ज्यादा बढ़ाया गया है. कई जगह पर इतनी ज्यादा हिंसा और गालियों का इस्तेमाल है कि कुछ यूजर्स इसे गैर-जरूरी भी बता रहे हैं. ऐसे में अब इस वेब सीरीज के खिलाफ अब खुद मिर्जापुर जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल आ गई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनुप्रिया ने प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर से मांग की है कि सीरीज के खिलाफ जांच होनी चाहिए और कार्रवाई भी होनी चाहिए.

पीएम मोदी, सीएम योगी के नेतृत्व में मिर्जापुर विकासरत है. यह समरसता का केंद्र है. मिर्जापुर नामक Webseries के जरिए इसे हिंसक इलाका बताकर बदनाम किया जा रहा है. इस सीरीज के माध्यम से जातीय वैमनस्य भी फैलाया जा रहा है. मिर्जापुर जिले की सांसद होने के नाते मेरी मांग है कि इसकी जाँच होनी चाहिए और इसके विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए.
अनुप्रिया पटेल, सांसद मिर्जापुर

दबदबा, बदला और हिंसा की कहानी है Mirzapur-2

‘मिर्जापुर’ के इस सीजन की कहानी जिले पर दबदबे, बदले और इन सबके कारण हो रही हिंसा के ईर्द-गिर्द घूमती हुई दिखती है. पंकज त्रिपाठी एक बार फिर कालीन भईया के किरदार में जबरदस्त नजर आए हैं. मुन्ना त्रिपाठी का किरदार निभा रहे दिव्येंदु शर्मा को इस सीरीज में खास जगह मिली है. कुछ नए किरदारों की भी एंट्री इस बार कराई गई है, जिसमें विजय वर्मा भी अपनी छाप छोड़ते दिख रहे हैं.

सीरीज में कई बार ऐसा भी लगता है कि गालियों का इस्तेमाल जबरदस्ती किया गया है. जिस तरह पहले सीजन को जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई थी, उससे लगता है कि दूसरे सीजन में भी वही छौंक डालने की कोशिश की गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×