ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीन के लिए ‘मिर्जापुर’ के निर्माताओं ने उपन्यासकार से मांगी माफी

अब सीरीज के राइटर पुनीत कृष्ण की तरफ से माफीनामा ट्विटर पर पोस्ट किया गया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज मिर्जापुर-2 के प्रोड्यूसर एक्सेल एंटरटेनमेंट ने वरिष्ठ उपन्यास लेखक सुरेंद्र मोहन पाठक से माफी मांग ली है. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, पाठक ने ऐसा दावा किया था कि सीरीज में उनके उपन्यास 'धब्बा' को 'अश्लील' तरीके से पेश किया गया था.

अब सीरीज के राइटर पुनीत कृष्ण की तरफ से माफीनामा ट्विटर पर पोस्ट किया गया है. इसमें लिखा है, ''डियर सुरेंद्र मोहन पाठक, मुझे पता चला है कि मिर्जापुर सीजन-2 में एक सीन है, जिसमें सत्यानंद त्रिपाठी धब्बा नाम की एक किताब पढ़ रहे हैं, जो आपने लिखी है और इस सीन में जो वॉइसओवर है उसका किताब से संबंध नहीं है, जिसने आपकी भावनाओं को और आपके चाहने वालों की भवानाओं को ठेस पहुंचाया है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुनीत ने लेटर में आगे इसके लिए माफी मांगी है और ये बताया गया है कि सीन को सही कर लिया जाएगा-

‘’हम इसपर आपसे माफी मांगते हैं और आपको बताना चाहते हं कि हमने किसी खराब नीयत से या आपके सम्मान को ठेस पहुंचाने के लिए ऐसा नहीं किया था. हमें पता है कि आप सम्मानित लेखक हैं और आपका काम का हिंदी क्राइम फिक्शन में काफी नाम है. हम ये विश्वास दिलाते हैं कि तीन हफ्ते के उचित वक्त के भीतर हम उस दिक्कत को दूर कर देंगे, जैसा आपसे डिस्कस हुआ है हम बुक कवर को ब्लर कर देंगे या वॉइस ओवर को हटा देंगे.’’

बता दें कि जिस सीन में सुरेंद्र मोहन पाठक की किताब दिख रहा है, उस सीन में जो वॉइस ओवर है उसका किताब से कोई लेना देना नहीं है, ऐसा सुरेंद्र मोहन ने दावा किया है. लेखक ने इसे कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन बताया है और एक्सेल एंटरटेनमेंट को सीन हटाने के लिए कहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×