ADVERTISEMENTREMOVE AD

AIB विवाद: MNS की धमकी- तन्मय को जहां देखेंगे, वहीं मारेंगे

लेकिन बेखौफ होकर इस विरोध का सामना कर रहे हैं तन्मय भट्ट.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शिवसेना और बीजेपी ने स्टैंडअप कॉमेडियन तन्मय भट्ट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना तय किया है. भट्ट पर हाल ही में एक वीडियो में लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर का कथित रूप से मजाक उड़ाने का आरोप है.

इस वीडियो के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर तन्मय भट को ट्रोल किया जा रहा है. वहीं इंटरनेट की दुनिया के नए खिलाड़ियों ने भट्ट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को ‘फ्रीडम ऑफ स्पीच’ से जोड़ना शुरू कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘भट्ट जहां दिखेगा, वहीं मारेंगे’

तन्मय भट्ट के वीडियो से खफा एमएनएस की फिल्म शाखा के प्रमुख अमय खोपकर ने उन्हें देखते ही पीटने की धमकी दी है. वहीं एमएनएस की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.

गूगल के संपर्क में मुंबई पुलिस

हम इस मामले में कानूनी सलाह ले रहे हैं.
संग्राम सिंह निशांदार, पीआरओ मुंबई पुलिस

मुंबई पुलिस की साइबर क्राइम सेल के एसीपी यशवंत पाठक ने बताया है कि इस वीडियो को ब्लॉक कराने के लिए गूगल, फेसबुक और यू-ट्यूब से बात की जा रही है. उस आईपी एड्रेस का भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है, जिससे ये वीडियो अपलोड किया गया था.

0

बीजेपी और शिवसेना ने भी की FIR

शिवसेना नेता नीलम गोरहे ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर भट्ट के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है.

ऐसे लोग अपनी पब्लिसिटी बढ़ाने के लिए सचिन और लता ताई जैसी प्रसिद्ध हस्तियों का प्रयोग करते हैं. मैंने भी मुंबई पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर तन्मय भट्ट और एआईबी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
नीलम गोरहे, शिवसेना नेता

इससे पहले कांग्रेस पार्टी भी तन्मय भट्ट के खिलाफ केस दर्ज कराने और उनकी गिरफ्तारी की बात कर चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेकिन बेखौफ हैं तन्मय

फिल्मी हस्तियों की आलोचना से लेकर कानूनी कार्रवाई तक की नौबत आने के बाद भी तन्मय भट्ट बेखौफ होकर इस विरोध का सामना कर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×