एक प्रोफेसर और उसके कई शागिर्द- रियो, बर्लिन, टोक्यो, नैरोबी, हेलसिंकी, पेरिस, डेनवर. यदि आप पर भी ‘मनी हीस्ट’ (Money Heist) का खुमार छाया है तो ये नाम सुनकर आपके दिमाग में दुनिया के बड़े शहर नहीं बल्कि रेड ड्रेस में डली मास्क पहने और बंदूक लिए कुछ लोगों की तस्वीर घूम रही होगी.
खैर खुमार ऐसा है तो आपकी जुबान पर “बेला चाओ” की धुन भी होगी और आपने भी इस टीवी शो का पांचवा सीजन निपटा दिया होगा (फॉर नैरोबी ). वैसे यकीन मानिये आप अकेले नहीं हैं. नये एपिसोड को आये कुछ घंटे नहीं बीते हैं कि लोगों ने सोशल मीडिया को ‘मनी हीस्ट’ से जुड़े मीम से पाट दिया है.
आपकी नजर में गैंग्स ऑफ वासेपुर और ‘मनी हीस्ट’ में क्या समानता है ? शायद यह कि दोनों में बात-बात पर कट्टा निकल जाता है.
वैसे कुछ की नजर में ‘मनी हाइस्ट’ का प्रीमियर भारत के पड़ोस अफगानिस्तान में कई हफ्तों से ही चल रहा है.
विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ भारत की अगुवाई कर रहे हैं या स्पेन में किसी “विराट हाइस्ट” मिशन पर निकल गए हैं, क्योंकि कुछ लोगों को 5 वें सीजन में विराट भी नजर आए.
खैर ‘मनी हीस्ट’ के नए एपिसोड के लिए लोगों का इंतजार तो ऐसा था जैसे बस जिंदगी में बस यही एक कसर बाकी रह गयी थी .
और नेटफ्लिक्स अकाउंट के पासवर्ड के लिए दोस्तों के आगे झुक जाने में क्या ही जाता है.
आखिर में आपको एक ही सलाह- स्पॉइलर देने वालों से दूर रहें और सतर्क रहें. अगर आपने खुद पहले देख लिया है तो आप दूसरों को न दें. कम से कम "फॉर नैरोबी"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)