ADVERTISEMENTREMOVE AD

देव पटेल की 'मंकी मैन' सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद OTT पर इस दिन होगी रिलीज

मंकी मैन देव पटेल की बतौर निर्देशक पहली फिल्म है, जिसे दुनियाभर में काफी प्रशंसा मिली है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अगर आप एक्शन थ्रिलर फिल्में देखने के शौकीन हैं और सिनेमाघरों में जाने की बजाए घर पर ही फिल्म का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आपके के लिए अच्छी खबर है. 2 महीने पहले बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद हॉलीवुड एक्टर देव पटेल की बतौर निर्देशक पहली फिल्म 'मंकी मैन' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंकी मैन: कब होगी रिलीज और कहां देखें

मंकी मैन पीकॉक टीवी पर स्ट्रीम होगी. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 14 जून की रात 12 बजे से अमेरिकी वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध होगी. भारत में फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि वैराइटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म भारत में 4K अल्ट्रा ब्लू रे में 11 जून को रिलीज होगी.

मंकी मैन देव पटेल की बतौर निर्देशक पहली फिल्म है, जिसे दुनियाभर में काफी प्रशंसा मिली है.

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म "मंकी मैन" में बॉबी नाम के एक किरदार की कहानी है, जो अपनी एकलौती मां के साथ जंगल में रहता है. उसकी मां ने बचपन में बॉबी को हिंदू वानर देवता, भगवान हनुमान की कहानियां सुनाईं. फिल्म में एक लालची प्रॉपर्टी डेवलपर होता है, जो खुद को आध्यात्मिक गुरु बताता है. यह एक लोकलुभावन दक्षिणपंथी राजनेता के साथ भी जुड़ा हुआ रहता है और भ्रष्ट पुलिस चीफ को जंगल बेचने की कोशिश करता है. जहां इस घटना के बाद बॉबी को बदला लेने की इच्छा जाग जाती है. इसके बाद वह एक आपराधिक संगठन में घुसपैठ करता है और एक मास्क मंकी फाइटर के रूप में पैसा कमाता है

भारत में क्यों देरी से रिलीज हुई थी फिल्म?

मंकी मैन दुनियाभर में 5 अप्रैल को रिलीज हुई थी. भारत में यह फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज होनी थी, लेकिन सिनेमाघरो में रिलीज होने से पहले ही विवाद हो गया और रिलीज पोस्टपोन कर दी गई. CBFC ने फिल्म को इसलिए मंजूरी नहीं दी थी क्योंकि फिल्म में ज्यादा हिंसा, इंटीमेट सीन, हिंदू धर्म और पौराणिक कथाओं के बारे में बताया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×