ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर- एक परफेक्ट ब्लॉकबस्टर

कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है. 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फिल्म- कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर

कास्ट- क्रिस इवान्स, रॉबर्ट डाउनी जूनियर, स्कारलेट जॉनसन, पॉल रड, जेरेमी रनर

निर्देशक- एंथनी रूसो और जो रूसो

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ हफ्ते पहले मैंने इस फिल्म का ट्रेलर बड़ी स्क्रीन पर देखा था तभी से मुझे इस फिल्म का इंतजार था. इस फिल्म के हर फ्रेम में दर्जनों के हिसाब से सुपरहीरो आते-जाते रहते हैं.

मुझे इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं और जब मैं थिएटर से बाहर निकला तब मैं काफी संतुष्ट था.

फिल्म में इतने अधिक किरदार हैं कि जब आप इनके बारे में दोबारा सोचते हैं तो सबको याद करने में काफी समय लगता है.

इसमें इतने किरदार हैं कि इसके जरिए ‘पहचान कौन’ खेल भी खेला जा सकता है.

0
कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है. 
कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर फिल्म का दृश्य
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये सुपरहीरो जब भी बुरी शक्तियों से लड़ते हैं तो उन्हें बड़ी इमारतों पर पटक देते हैं जिसके चलते उनमें मौजूद कई लोगों की मौत हो जाती है. इस वजह से ऐवेन्जर्स और आयरन मैन पर संयुक्त राष्ट्र और अमरीका के रक्षा मंत्री (विलियम हर्ट) नजर रखना चाहते हैं.

कुछ इस बात से कुछ सहमत हैं और कुछ नहीं, इसी वजह से सुपरहीरो दो खेमों में बंट जाते हैं. आयरन मैन (रॉबर्ट डाउनी जूनियर), ब्लैक विडो (स्कारलेट जॉनसन), वॉर मशीन (डॉन शेडल) और विजन (पॉल बिटेनी) को लगता है कि उन्हें इन चीजों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और संयुक्त राष्ट्र की राय से सहमत हो जाते हैं.

लेकिन दूसरी तरफ कैप्टन अमेरिका (क्रिस इवान्स) इसका विरोध करते हैं. उन्हें लगता है कि वो जो कर रहे हैं वो सही है और अगर राजनीतिज्ञ उनके बॉस बन जाएंगे तो वो लोग अपना काम सही से नहीं कर पाएंगे. उनकी गैंग में फैल्कन (एंथनी मैकी), हॉकआई (जेरेमी रेनर) और स्कारलेट विच (ऐलिजाबेथ आॅल्सन) हैं.

फिल्म बीतने के साथ कुछ अन्य सुपरहीरो आते हैं और अलग-अलग गैंग से जुड़ते हैं. इस वजह से आप चींटी मानव (पॉल रड) और मार्वल के अन्य सुपरहीरो जैसे ब्लैंक पैंथर यहां तक कि स्पाइडर मैन को भी देख सकेंगे.

नए स्पाइडर मैन का किरदार 19 वर्षीय अंग्रेज़ी ऐक्टर टॉम हॉलैंड ने निभाया है और बहुत ही बेहतरीन काम किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है. 
कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर फिल्म का दृश्य
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अभी तक की मार्वल फिल्मों में कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर में आप सबसे अधिक सुपरहीरो देख सकेंगे. इतना ही नहीं इस फिल्म की अवधि 2.26 घंटे है जो किसी भी मार्वल फिल्म से सबसे ज्यादा है.

चूंकि हर एक सुपरहीरो के पास एक ख़ास तरह की सुपर पावर होती है इसलिए इन सबको एक साथ और एक-दूसरे के खिलाफ लड़ते हुए देखना एक सपने जैसा था.

फिल्म के एक सीन में सभी सुपरहीरो एक-दूसरे की तरफ दौड़ते हुए बढ़ते हैं और फिर उनकी लड़ाई शुरू होती है, वो सीन हैरतअंगेज करने वाला है.

जब वो आपस में लड़ते हैं तो आप यह तय नहीं कर पाएंगे कि किसका साथ दें लेकिन आप किसी भी तरफ रहें मजा पूरा आएगा. इस फिल्म में काफी तबाही दिखाई गई है जो कि फिल्म को और मजेदार बनाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है. 
Publicity stills from Captain America: Civil War
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म का हर​ किरदार इस लड़ाई में एक अहम भूमिका निभाता है और फिल्म हर विभाग चाहे वो लेखन, बैकग्राउंड म्यूजिक, स्पेशल इफेक्ट्स या फिर ऐक्शन हो, सभी में बेहतरीन बनी है.

इतने सारे मशहूर किरदारों को एक साथ लाने के लिए इससे बेहतर फिल्म नहीं हो सकती थी, साथ ही ये इस सिरीज़ में एक और बेहतरीन फिल्म है. भले ही इसमें दिखने वाले कई सुपरहीरो को आप न जानते हों लेकिन ये बात तय है कि आपको मज़ा पूरा आने वाला है.

कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर एक ब्लॉबस्टर फिल्म है.

रेटिंग: 4/5

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×