ADVERTISEMENTREMOVE AD

शुद्ध देसी रिव्यू: Spider-Man Far From Home देखिए बस दो मिनट में

‘स्पाइडर मैन’ से मार्वल के फेज 4 की शुरुआत हो रही है

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: दीप्ति रामदास

'स्पाइडर-मैन: फार फ्रॉम होम' की रिलीज के साथ ही मार्वल के फेज 4 की शुरुआत हो गई है. इस बार, अपना 'मोहल्ले का स्पाइडर मैन' यूरोप के वेनिस में दूसरी दुनिया.... या ये कहूं की मल्टी-वर्स के लोगों से लड़ेगा!

फिल्म की शुरुआत टॉम हॉलैंड यानी कि स्पाइडर मैन, जेक गिलेनहाल यानी मिस्टीरियो, सैमुअल यानी निक फ्यूरी और जेंडाया यानी MJ के साथ होती है, जब स्पाइडर मैन और उसके दोस्त वेकेशन के लिए यूरोप जाते हैं.

यहां ये बता दें कि एवेंजर्स थैनोस को हरा चुके हैं, सबका चहेता टोनी स्टार्क नहीं रहा और एवेंजर्स, सच्ची बताऊं तो छुट्टियां मना रहे हैं.

हां तो जो स्पाइडर मैन के लिए एक फन ट्रिप होनी थी, वो उसके लिए काम बन गई है. पीटर को पता चलता है कि उसे नए हीरो मिस्टीरियो के साथ मिलकर एलिमेंटल्स के खिलाफ लड़ना है.

क्या स्पाइडर मैन सभी को बचा पाएगा? और ये नया सुपर मिस्टीरियस बंदा मिस्टीरियो कौन है? क्या वो वाकई अच्छा है? क्या स्पाइडर मैन टोनी स्टार्क के स्टैंडर्ड पर खरा उतर पाएगा और अगला आयरन मैन बन पाएगा? ये सभी कुछ आपको खुद पता चलेगा, क्योंकि मैं यहां कोई स्पॉयलर नहीं दूंगा.

फिल्म की जहां तक बात है, तो ये मजेदार है. पेस से लेकर वीएफएक्स तक, सभी शानदार हैं, और खासकर मिस्टीरियो का वेपन.

और हां, फिल्म में दो पोस्ट क्रेडिट सीन हैं, तो इसलिए गलती से भी पहले थियेटर से मत निकलना.

लेडीज एंड जेंटलमैन, बॉयज एंड गर्ल्स, अपने पॉपकॉर्न लीजिए और मार्वल की एक और सुपर एडवेंचरस राइड के लिए तैयार हो जाइए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×