ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ishq Express रिव्यू: मॉडर्न लव नए अंदाज में, इस एक्सप्रेस पर हो सकते हैं सवार

अगर आपको लगता है कि कुछ कह नहीं पाने की वजह से कुछ चीजें छूट गई, तो आप Ishq Express में सवार हो सकते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेजन मिनी टीवी की एक दम नई और ताजा सीरीज है 'इश्क एक्सप्रेस'. जैसा कि नाम से लगता है कि आप समझ ही रहे होंगे ये कुछ इश्क-मोहब्बत की एक्सप्रेस स्टोरी है. अगर आपने कभी ट्रेन से सफर किया है या फिर आप एक सिंपल लव स्टोरी को पसंद करते हैं तो निश्चित तौर पर ये कहानी आपको खुद से जुड़ी हुई लगेगी.

एक यंगस्टर के तौर पर लंबी दूरी के ट्रैवल, खासकर ट्रेन के सफर में हर कोई चाहता है कि उसका को-ट्रैवलर यानी हमसफर अच्छा मिल जाए, तो सफर सुहाना हो जाए, लेकिन यहां कहानी दो अजनबियों के एक सीट पर सफर करने और फिर दोस्त बनने से आगे बढ़कर एक-दूसरे को पसंद करने की कहानी है. कुछ खट्टी-मीठी, छुई-अनछुई और रुमानी लव स्टोरी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिनी सीरीज ‘इश्क एक्सप्रेस’ में क्या है?

ये कहानी है आरव और एक्सप्रेसिव तान्या की, जो शुरू होती है मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से चली एक ट्रेन से. आरव थोड़ा कन्फ्यूज्ड किस्म का है. उसे मुंबई से अपने घर जमशेदपुर यानी टाटानगर जाना है. वो झल्लाया हुआ ट्रेन में जाता है. उसके पास RAC टिकट है. सीट पर एक खूबसूरत लड़की को बैठा देखकर वो अकबका जाता है.

नेचर से शर्मीला आरव अपनी टिकट दिखाकर और फिर अपनी सीट पर थोड़ा तिरछा होकर बैठ जाता है. तान्या कुछ मॉर्डन और कॉन्फिडेंट गर्ल है. आरव सोचता ही रहता है बातचीत कैसे हो कि तान्या पहल कर देती है. इसके साथ ही दोनों में फास्ट और इंस्टेंट कनेक्शन बन जाता है,

लेकिन मूड तुरंत बिगड़ जाता है जब TC आकर तान्या और आरव को अलग अलग कर देता है. तान्या को दूसरी बोगी में सीट मिलती है. वो कसक के साथ चली जाती है.

बाद में आरव भी तड़पकर तान्या से मिलने की कोशिश करता है पर मिल नहीं पाता. हां चलते-चलते एक झटके में फिल्मी स्टाइल में तान्या, आरव को अपना इंस्टा ID बता देती है. यहीं से कनेक्शन आगे बढ़ता है. फिर दोनों में कुछ-कुछ, फील्स लाइक इश्क जैसा होता है और दोनों आखिर में इश्क एक्सप्रेस पर साथ-साथ सवार हो जाते हैं. बस इतनी सी है 'इश्क एक्सप्रेस' की एक सिंपल लव स्टोरी.

कहानी सिंपल है, ज्यादा ट्विस्ट नहीं

अगर स्टोरी, कैरेक्टर और सेटिंग को देखें तो ये एक बढ़िया प्रॉमिस है. सिंपल स्टोरी ज्यादा ट्विस्ट नहीं. अगर आप हल्के-फुल्के मूड में कुछ रुमानी देखना चाहते हैं तो ये सीरीज अच्छी है. कहानी निश्चित तौर पर थोड़ी प्रिडिक्टिव है, लेकिन अगर आपने कभी ट्रेन का सफर किया है और ऐसे क्षणों से गुजरे हैं या फिर अपने कॉलेज के दिनों में थोड़े रोमांटिक रहे हैं या फिर अभी हैं तो निश्चित तौर पर ये कहानी आपको खुद से जुड़ी हुई लगेगी.

सीरीज के राइटर और डायरेक्टर सौरव जॉर्ज स्वामी और डायरेक्टर तन्मय रस्तोगी ने अपना नैरेटिव बहुत सिंपल और बिना लाग-लपेट के रखा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
“'इश्क एक्सप्रेस' के जरिये हम एक रियलिस्टिक सेटिंग में एक ऐसी कहानी कहना और दिखाना चाहते थे, जो सिंपल लेकिन मैजिकल और फेयरीटेल हो. हम सभी की लाइफ जर्नी में कुछ न कुछ ऐसी नॉस्टेलजिया होती है और 'इश्क एक्सप्रेस' उसी को दिखाने की कोशिश है. ‘I LIKE YOU IS NEW I LOVE YOU’.
सौरव जॉर्ज स्वामी, सीरीज राइटर और डायरेक्टर

तान्या के किरदार में गायत्री भारद्वाज जमी हैं. वो काफी एक्सप्रेसिव हैं. वहीं, स्मॉल टाउन ब्वॉय आरव के किरदार में रित्विक सहोरे भी बढ़िया काम कर गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कहानी कहने की नई टेक्निक

वैसे तो कहानी को कहने में फ्लैशबैक टेक्नीक का भी इस्तेमाल किया गया है, जो स्टोरीटेलिंग को थोड़ा ग्रिपिंग बनाता है, लेकिन इसमें वॉयस-ओवर की जगह ऑल्टर इगो टेक्नीक का इस्तेमाल किया गया है. इसमें उसके मन की बात वॉयस-ओवर की जगह नायक के ही एक इमेज से बताई जाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डॉयलॉग्स और ब्रैक ग्राउंड स्कोर

सीरीज पूरी तरह से कन्वर्सेशनल है. कहानी इसी से आगे बढ़ती है. ऐसे में इस तरह की कहानी में डॉयलॉग्स बहुत अहम हो जाते हैं. लेकिन लेखक आजकल मेट्रो में जिस तरह की भाषा युवा बोलते हैं, उन्हें पकड़ने में बहुत हद तक कामयाब हुए हैं, मगर उनके कन्फ्यूजन, एंबीशन और इमोशन को ठीक से फिल्म में दिखा नहीं पाएं हैं. साथ ही इस तरह की रोमांटिक कहानी में बैकग्राउंड स्कोर और लाइफ फिलॉस्फी थोड़ी जरूर होती है, वो सीरीज से गायब है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कहां हुई चूक?

डायरेक्टर और राइटर ने अपना लेंस पूरी तरह से आरव और तान्या पर फोकस कर दिया है, इसलिए डिटेलिंग की कुछ-कुछ कमी रह जाती है. जैसे कोलकाता, जमशेदपुर और मुंबई तीन शहरों को फिल्म में शूट किया गया है, लेकिन तीनों ही शहर सिर्फ रेफरेंस की तरह ही आ पाते हैं. अगर विजुअली शहर को और कैप्चर किया जाता तो सीरीज विजुअल ट्रीट भी बन सकती थी.

सीरीज पूरी ट्रेन के इर्द गिर्द है और RAC, CNF और WL ऐसे टाइटिल का इस्तेमाल एपिसोड्स को समझाने के लिए हुए हैं, जो कि थोड़ा दिलचस्प है. लेकिन ट्रेन को कैप्चर करने, ट्रेन के भीतर की डिटेलिंग में कुछ-कुछ चूक सी लगती है, जैसे 100 रुपये की चाय... इसपर यकीन नहीं हो पाता. इसके अलावा RAC में सफर करने का स्ट्रेस और स्ट्रगल थोड़ा मिसिंग है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मॉडर्न लव रिलेशनशिप

आरव और तान्या मॉडर्न टाइम्स के लव रिलेशनशिप को एक्सप्लोर करते हैं. आखिर में तान्या एक जगह बोलती है कि, "बोलोगे नहीं तो जानेंगे कैसे..." फिर आरव तान्या को पसंद करने और दोस्त से अलग मानने के बारे में बताता है और तान्या भी अपनी फील्स लाइक इश्क को बताती है.

क्यों देखें 'इश्क एक्सप्रेस'?

अगर आपको ट्रैवल, ड्रामा और लव पसंद है और आप थोड़ा रुमानी होना चाहते हैं और आपको लगता है कि कुछ कह नहीं पाने की वजह से कुछ चीजें छूट गई, तो आप 'इश्क एक्सप्रेस' में सवार हो सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×