डायरेक्टर गौतम तिन्ननुरी की 2019 में आई तेलुगु फिल्म 'जर्सी' का हिंदी रीमेक आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, और इसी के साथ तिन्ननुरी ने हिंदी में अपना डेब्यू कर लिया है. पहले ही एक साउथ रीमेक में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके शाहिद कपूर ने इस फिल्म में बेहतरीन काम किया है.
'जर्सी' कहानी है एक क्रिकेटर अर्जुन तलवार की, जो नाकामयाब है, लेकिन उसमें टैलेंट कूट-कूट के भरा है. अर्जुन अपने बेटे की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में कमबैक करना चाहता है.
इसे एक स्पोर्ट्स फिल्म कहना सही नहीं होगा, क्योंकि फिल्म एक शख्स के क्रिकेट से प्रेम के बजाय, उसके और उसके बेटे के रिश्ते के बारे में ज्यादा है.
फिल्म में सम्मान पाने के लिए एक अंडरडॉग की लड़ाई, एक सख्त कोच, झकझोर देने वाले ट्रेनिंग सीन और सीट से जकड़ कर रख देने वाली आखिरी बॉल वाली जीत जैसा सबकुछ है, फिर भी, फिल्म की खूबसूरती वहां है जहां ये क्रिकेट से दूर जाती है और इंसानी रिश्तों को परखती है.
शाहिद कपूर ने अर्जुन के किरदार को खूबसूरती के साथ प्ले किया है. हालात से हारे एक पिता और पति के हाव-भाव से लेकर बॉडी लैंग्युएज तक, शाहिद ने किरदार पर पूरी पकड़ रखी है. फिल्म में उनके और उनके बेटे किट्टू (रोनित कामरा) के बीच के सीन काफी भावुक हैं.
उनकी पत्नी के रोल में मृणाल ठाकुर ने भी बेहतरीन काम किया है. हमने उन्हें इस तरह के रोल में पहले भी देखा है, लेकिन यहां वो एकदम फिट बैठती हैं. विद्या (मृणाल ठाकुर का किरदार) सिर्फ अर्जुन की चीयरलीडर नहीं है, उसका अपना दिमाग है, अपनी इच्छाएं हैं. फिल्म में शाहिद के कोच के रूप में उनके रियल लाइफ पिता पंकज कपूर ने एक और दमदार परफॉर्मेंस दी है.
फिल्म में जहां सभी सितारों की एक्टिंग बढ़िया है, तो वहीं ये अपनी एडिटिंग की वजह से उबाऊ लगने लगती है. फिल्म अगर ठीक से एडिट की जाती तो 20 मिनट और कम हो सकती थी.
'जर्सी' को 5 में से 3 क्विंट!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)