ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिव्यू: बिना कहानी वाली लाउड फिल्म है सलमान खान की ‘राधे’

फिल्म का स्क्रीनप्ले कुछ इस तरह है कि मुंबई संकट में है, और इसे केवल राधे बचा सकता है.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

Radhe: Your Most Wanted Bhai

रिव्यू: बिना कहानी वाली लाउड फिल्म है सलमान खान की ‘राधे’

एक्टर सलमान खान ने फैंस से अपना ईद का वादा पूरा करते हुए आखिरकार ‘राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ रिलीज कर दी है. देश के इस समय जैसे हालात हैं, ऐसे समय में ‘राधे’ की रिलीज ने हमारे दर्द को और बढ़ा दिया है. ये एक लाउड और बेसिर पैर की फिल्म है, जिसमें न महिलाओं के लिए सम्मान है, न पुलिस के लिए और न ही ऑडियंस के दिमाग के लिए!

ADVERTISEMENTREMOVE AD
वैसे तो सलमान खान की फिल्मों में सेंस की उम्मीद कम ही की जाती है, लेकिन ये फिल्म अपनी एक्सपाइरी डेट से भी काफी आगे बढ़ चुकी है.

सलमान खान की फिल्मों में कुछ चीजें अक्सर एक जैसी होती हैं, जैसे अच्छे से कोरियोग्राफ किया हुआ उनका एंट्री सीन. इस फिल्म में भी आपको वो देखने को मिलेगा. ‘राधे’ कोरियन फिल्म ‘द आउटक्लॉज’ का रीमेक है. फिल्म का स्क्रीनप्ले कुछ इस तरह है कि मुंबई संकट में है, और इसे केवल राधे बचा सकता है.

आप देखते हैं कि वरिष्ठ अधिकारियों की एक हाईलेवल बैठक में एक शख्स चिल्लाता है- “हमें एक स्पेशलिस्ट की जरूरत है.” मुंबई को बचाने वाले इस शख्स के नाम बड़े रिकॉर्ड्स हैं- 10 सालों में 97 एनकाउंटर और 23 ट्रांसफर. वहीं, दूसरा कहता है- “उसका निलंबन हटा दीजिए.” और फिर खुद सलमान खान यानी कि राधे स्लोमोशन वॉक में पर्दे पर एंटर होते हैं.

0
मुंबई को बचाने वाले राधे के सामने चुनौती बनकर आते हैं मुंबई के नए ड्रग लॉर्ड- राणा (रणदीप हुड्डा). कई फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुके रणदीप हुड्डा को ऐसे रोल में देखकर दुख होता है.

सलमान खान की बाकी फिल्मों की तरह, इस फिल्म में भी फीमेल एक्टर के लिए करने को ज्यादा कुछ नहीं है.

फिल्म का स्क्रीनप्ले कुछ इस तरह है कि मुंबई संकट में है, और इसे केवल राधे बचा सकता है.

फिल्म में कई ऐसे सीन हैं, जहां राधे को महिलाओं के 'सेवियर' को तौर पर दिखाया गया है. एक सीन में जब राधे से पूछा जाता है कि उसने इतने लोगों को क्यों मार दिया, तो वो कहता है, “औरत की इज्जत के लिए.” फिल्म में रेप या छेड़खानी के सीन हैं, रोती-बिलखती महिलाएं हैं, और इन सभी के जरिये ये दिखाने की कोशिश की गई है कि इन्हें ‘बचा’ लिया जाता, अगर राधे होता तो.

इस फिल्म में सलमान खान के सभी रंग देखने को मिलते हैं. “एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी...” से लेकर शर्टलेस तक. ‘राधे’ में पुलिस के आक्रमक रवैये से लेकर टॉक्सिक मैस्कुलिनिटी को जस्टिफाई किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×