ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sooryavanshi रिव्यू: रोहित शेट्टी की पुरानी फिल्मों की तरह ही है 'सूर्यवंशी'

अक्षय कुमार इस फिल्म में DCP वीर सूर्यवंशी के रोल में हैं, जो एंटी-टेररिज्म स्कॉड का प्रमुख है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी 5 नवंबर को थियेटर्स में रिलीज हो गई है. कॉप यूनिवर्स, यानी की पुलिस सीरीज में से रोहित शेट्टी की ये चौथी फिल्म है. अक्षय कुमार इस फिल्म में DCP वीर सूर्यवंशी के रोल में हैं, जो एंटी-टेररिज्म स्कॉड का प्रमुख है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म में कटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ और गुलशन ग्रोवर भी लीड रोल में हैं. अजय देवगन और रणवीर सिंह, जो रोहित शेट्टी की पिछली फिल्मों- 'सिंघम' और 'सिंबा' में पुलिस अफसर का किरदार निभा चुके हैं, वो भी इस फिल्म में कैमियो में दिखाई देते हैं.

'सूर्यवंशी' रोहित शेट्टी की पुरानी कॉप फिल्मों की तरह ही है. कटरीना कैफ के किरदार को इस तरह से ट्रीट किया गया है, जैसे पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं को ट्रीट किया जाता है. कटरीना को ज्यादा डायलॉग्स नहीं दिए गए हैं.

फिल्म सवाल उठाती है: अगर पाकिस्तान हमारा पड़ोसी देश नहीं होता, तो रोहित शेट्टी अपनी फिल्मों में क्या करते?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×