ADVERTISEMENTREMOVE AD
i

स्टार किड्स के लिए एक PPT प्रेजेंटेशन है ‘SOTY 2’

कैसी है नए स्टूडेंट्स की ये फिल्म, जानिए?

छोटा
मध्यम
बड़ा

स्टार किड्स के लिए एक PPT प्रेजेंटेशन है ‘SOTY 2’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टार किड्स को लॉन्च करना करण जौहर का 'धर्म' है. 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' को बयां करने का इससे अच्छा तरीका नहीं हो सकता.

चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे, डांस कर सकती हैं. और हां, वो 'बिगड़ी औलाद' वाला एक्सप्रेशन उनके सुंदर चेहरे पर एकदम फिट बैठता है.

जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ, डांस कर सकते हैं, लड़ सकते हैं, गुस्सा हो सकते हैं और उनके सिक्स पैक एब्स भी हैं. 'CSR इनिशिएटिव' के तौर पर फिल्म में तारा सुतारिया और आदित्य सील भी हैं. जहां आदित्य की एक्टिंग ठीक-ठाक है, वहीं तारा को 3-4 एक्सप्रेशंस सीखने के लिए क्रैश कोर्स की जरुरत है.

इन चारों ने कॉलेज किड्स का रोल निभाया है, जो अपनी जिंदगी में सबसे बड़े चैलेंज के लिए लड़ रहे हैं- अपने कॉलेज के लिए ‘डिग्निटी कप’ को जीतना और खुद के लिए ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का टाइटल.

टाइटल की इस लड़ाई में हैं रोहन (टाइगर श्रॉफ) और मानव (आदित्य सील). लड़कियां इन्हें प्रेरणा देने और ध्यान भटकाने के लिए हैं. और हां, मनीष मल्होत्रा के कॉस्ट्यूम के लिए मॉडल के तौर पर भी.

इस बात को तो हमें छोड़ ही देना चाहिए कि कैसे ऐसे स्टूडेंट्स, टीचर और स्कूल असल दुनिया में नहीं होते. ये सिर्फ बॉलीवुड में मिलते हैं.

पिछली ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ ने हमें आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन के रूप में तीन स्टार्स दिए.

इस फिल्म की असली सफलता ये देखना होगी कि टाइगर, अनन्या, तारा और आदित्य आगे अपना करियर कैसे बनाते हैं.

लेकिन जिस दिन टाइगर श्रॉफ किसी फिल्म में बिना अपनी बॉडी पर स्लो मोशन शॉट के दिखेंगे, वो हमारे लिए यादगार पल होगा. अगर आप इस क्लास को अटेंड करने का सोच रहे हैं तो अपने रिस्क पर करिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×