ADVERTISEMENTREMOVE AD
i

‘सुपर 30’ देख ऋतिक को छोड़कर सबकी तारीफ करेंगे आप

सुपर 30 की कहानी ‘आनंद कुमार’ की रियल स्टोरी पर बेस्ड है

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुपर 30 में इमोशन का फुल डोज,डायलॉग में ऋतिक पर भारी पंकज त्रिपाठी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'सुपर 30' आनंद कुमार की रियल स्टोरी पर बेस्ड है. आनंद कुमार बिहार के पटना में गरीब बच्चों को आईआईटी जैसे संगठन में दाखिला दिलाने के लिए कोचिंग संस्थान चलाते हैं. 'सुपर 30' नाम के इस संस्थान में वो बच्चों को मुफ्त में पढ़ाते हैं.

तो जैसा कि आपको मालूम है कि आनंद कुमार का ये रोल ऋतिक रौशन ने किया है. जब आप ये फिल्म देखकर आएंगे ना, तो आप ऋतिक छोड़कर सबकी तारीफ करेंगें.

154 मिनट की ये फिल्म न सिर्फ लंबी है, बल्कि लंबी लगती भी है. फिल्म में कई ऐसे सीन हैं, जो बेवजह लगते हैं. फिल्म एक प्रेरणादायक कहानी है और इसमें एक डायलॉग भी है- 'राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा, जो हकदार होगा वो बनेगा...' लेकिन ये बात बॉलीवुड को कहां समझ आएगी.

ऋतिक रौशन बिल्कुल भी उस पृष्ठभूमि के नहीं लग रहे थे, जहां फिल्म बेस्ड है. उनके बोलने के तरीके में आया बदलाव साफ पता चलता है. जहां पूरी फिल्म की कास्टिंग शानदार है, वहीं ऋतिक इसमें अजीब लगते हैं. यहीं फिल्म सबसे कमजोर पड़ जाती है.

पंकज त्रिपाठी फिल्म में कमाल है और सीआईडी वाले आदित्य श्रीवास्तव दोनों को एक साथ सीन करते देखकर आपको इनसे प्यार हो जाएगा. फिल्म में ऋतिक के पिता का किरदार निभाने वाले वीरेंद्र सक्सेना भी काफी बेहतरीन हैं. वहीं विजय वर्मा और मृणाल ठाकुर लिमिटेड रोल में काफी अच्छे लगे हैं.

फिल्म असल में उन बच्चों की कहानी है, जो कुछ करना चाहते हैं, कुछ बनना चाहते हैं, लेकिन उनके पास वो मौके नहीं हैं. और ऐसे सीन में डायरेक्टर विकास बहल ने काफी अच्छा काम किया है. फिल्म में कई इमोशनल सीन हैं.

'सुपर 30’ थोड़ी लंबी है, लेकिन इसे एक बार जरूर देखा जाना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×