ADVERTISEMENTREMOVE AD

द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर: मनमोहन के रियल लाइफ के कितने करीब?

फिल्म बनाते समय इस बात की पूरी सावधानी बरती गई है कि किताब में दिए गए तथ्यों से कोई छेड़खानी न की जाए

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमारे भारत जैसे देश में लोग किताबें पढ़ने से ज्यादा फिल्में देखना पसंद कर करते हैं. इस बात से ये साफ समझा जा सकता है कि 2014 में लिखी गई संजय बारू की किताब ‘'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर'’ को इतनी तवज्जो क्यों नहीं मिली, जितना फिल्म के रिलीज होने से हंगामा मचा है.

संजय बारू की किताब ने राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी थी. इस किताब में मनमोहन सिंह के कार्यकाल में हुई घटनाओं के जिक्र ने एक बड़े विवाद को जन्म दे दिया था. इसके बाद राजनीतिक गलियारों में उठ रही अफवाहों को काबू करने में मनमोहन नाकाम दिखे. उस दौर में यूपीए सरकार जिस तरह के भष्टाचार के आरोप झेल रही थी, उस माहौल में भी लोगों को लगता था कि डॉ. सिंह ‘वो एक गलत पार्टी में फंसे हुए एक सही इंसान है’.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हालांकि फिल्म का बनना और ट्रेलर के रिलीज होने के बाद ये साफतौर पर समझा जा सकता है कि ठीक इलेक्शन से पहले गांधी फेमिली को ये करारा झटका है. लेकिन एक सवाल जो पूछने लायक है कि ये फिल्म कितनी प्रोपेगैंडा के तहत बनी हुई है. 

फिल्म की शुरुआत में ही फिल्म मेकर्स ने अपनी तरफ से सारे जवाब रखने की कोशिश की है. किताब में दिए गए सभी किरदार, घटना और कार्यक्रम को पर्दे पर हू-बू-हू उतारने की कोशिश की गई है. लेकिन फिल्म बनाते समय इस बात की पूरी सावधानी बरती गई है कि किताब में दिए गए तथ्यों से कोई छेड़खानी न की जाए. इसलिए हम सेफ साइट ये कह सकते हैं कि फिल्म में जो भी दिखाया गया है वो मिस्टर बारू की लिखी गई किताब के डायरेक्शन में बनाया गया है.

अब बात फिल्म की जाए तो फिल्म में दिखाए गए पॉलिटिकल पार्ट को किरदारों ने बखूबी निभाया है. ये कहना भी गलत नहीं होगा कि हर शख्स ने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है. असली नाम और घटनाओं के साथ न्यूक्लियर जैसे मुद्दे दर्शकों के जहन में एक दम ताजा हो जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बात अगर अनुपम खेर के किरदार की करें तो मनमोहन की चाल ढाल, तौर तरीके अनुपम ने पर्दे पर इतनी खूबसूरती से उतारे कि उन्हें पहचाना मुश्किल हो गया.  

मिस्टर सिंह की पत्नी का किरदार निभाने वाली दिव्या सेठ शाह मिसेज सिंह के किरदार में एक दम फिट बैठ रहीं हैं. सोनिया का किरदार निभा रहीं टी सुजैन बर्नर्ट ने सोनिया गांधी के लहजे और एक्सप्रेशन को पर्दे बखूबी उतारा है. छोटे बालों के साथ प्रियंका गांधी का किरदार निभा रहीं अहाना कुमरा का लुक तो प्रियंका जैसा लगा, लेकिन स्क्रिन पर ज्यादा देर दिखाई नहीं दीं.

राहुल गांधी का रोल प्ले कर रहे अर्जुन माथुर, मीठी मुस्कान के साथ ठीक तो लगे. लेकिन अपने किरदार के साथ दर्शकों को स्क्रीन पर बांध नहीं पाए. लेकिन स्क्रीन पर अटल बिहारी वाजपेयी, एल के आडवाणी और नवीन पटनायक दर्शकों ने काफी पसंद किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिर्फ एक ही शख्स उस किरदार में फिट नहीं बैठ रहा था जो कि स्क्रीन पर संजय बारू की तरह दिख भी नहीं रहा था. वो थे अक्षय खन्ना. सीधे तौर पर कहा जाए तो, मनमोहन की फिल्म में अक्षय कहीं से भी फिट नहीं बैठ रहे थे.

'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को एक खास पार्टी और लोगों के द्वारा ज्यादा पसंद किया जा सकता है. लेकिन इसे देखने में भी कोई हर्ज नहीं है. अगर किसी ने किताब पढ़ी हैं तो वो इससे ज्यादा जुड़ा हुआ महसूस कर सकता है. इसी के साथ मैं इसे दे रही हूं 3 क्विंट. और उम्मीद करती हूं की आगे ऐसे बोल्ड पॉलिटिकल सब्जेक्ट पर और फिल्में बनाई जाएंगी जहां उन्हें बिना किसी विवाद के रिलीज किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें: एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर: मनमोहन का बहाना,सोनिया-राहुल पर निशाना

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×