80 के दशक के जाने-माने एक्टर मुकेश खन्ना पहले तो सिर्फ अपने शक्तिमान और भीष्म जैसे किरदारों से जाने जाते थे लेकिन अब छोटे पर्दे के भीष्म अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. मुकेश खन्ना अब हर बड़े मुद्दे पर अपनी राय देते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने महिलाओं को लेकर एक विवादित बयान दे डाला है. खन्ना ने कहा है कि महिलाओं का काम घर संभालना है, जब से वो बाहर जाने लगी हैं तो मीटू की समस्या शुरू हुई.
साल 2020 में लॉकडाउन में 90 के दशक का मशहूर सीरियल 'शक्तिमान' और 80 के दशक का पौराणिक सीरियल 'महाभारत' दोनों की छोटे पर्दे पर वापसी हुई और एक बार फिर सभी किरदार चर्चा का पात्र बन गए गए का पात्र बन गए गए लेकिन महाभारत के भीष्म पितामह यानी मुकेश खन्ना अपने सीरियल के लिए नहीं बल्कि अपने गलत बयानों बयानों के लिए लगभग पूरे साल हेडलाइंस में बने रहे बने रहे
मुकेश खन्ना ने मी टू से लेकर करोड़पति और रामायण के कलाकारों तक सभी के खिलाफ विवादित बयान दिए.
महिलाओं को लेकर दिया विवादित बयान
महाभारत के अभिनेता मुकेश खन्ना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चलने की कोशिश करने के लिए महिला को दोषी ठहराया है. वायरल हो रहे वीडियो में मुकेश खन्ना ने महिलाओं के घर से बाहर निकल के काम करने पर एतराज जाहिर किया.
मुकेश खन्ना का मानना है कि महिलाओं का घर से बाहर निकलना ही समस्या की जड़ है. मुकेश खन्ना ने इस बयान को 'मी टू' अभियान से जोड़ दिया था. वे कहते हैं कि ये मी टू की प्रॉब्लम तब शुरू हुई जब महिलाएं घर से बाहर निकलकर काम पर जाने लगीं. उन्होंने आगे कहा,
महिलाएं पुरुषों संग कंधे से कंधा मिलाकर काम करना चाहती हैं, लेकिन वे ये नहीं समझती है कि ऐसा करने से उनके बच्चे को सबसे अधिक सफर करना पड़ेगा. बच्चा एक आया के साथ रहने को मजबूर होता है. आया के साथ बैठकर बच्चा ‘क्योंकि सांस भी कभी बहू थी’ जैसे सीरियल देखता है.’
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब मुकेश खन्ना ने कोई विवादित बयान दिया हो. इससे पहले भी पिछले कुछ महीनों में मुकेश खन्ना ऐसे बयान दे चुके हैं.
सोनाक्षी सिन्हा पर बयान
ई-टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में, मुकेश खन्ना ने लॉकडाउन की शुरुआत के दौरान रामायण और महाभारत जैसे शो को फिर से चलाने की बात की थी और बॉलीवुड एक्टर सोनाक्षी सिन्हा पर सीधा निशाना साधा था, उन्होंने कहा था, "मुझे लगता है कि शो को दोबारा दिखाना उन लोगों के लिए उपयोगी होगा जो पहले इस शो को नहीं देखते थे. यह सोनाक्षी सिन्हा जैसे लोगों की भी मदद करेगा, जिन्हें हमारे पौराणिक गाथाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं है."
उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा को भी निशाना बनाया था और कहा था "घर का नाम रामायण रखने से पुराणों का ज्ञान नहीं होता".
जिसके जवाब में बॉलीवुड हंगामा वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक शत्रुघ्न ने कहा-
‘मुझे लगता है कि कुछ लोगों को सोनाक्षी से दिक्कत है. उसने रामायण से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दिया तो क्या हुआ. पहली बात तो ये कि उस शख्स को किसने रामायण का एक्सपर्ट बनाया है? और किसने उन्हें हिंदू धर्म का गार्जियन बनाया है?’
हालांकि इसके बाद मुकेश खन्ना ने कहा था कि सोनाक्षी को टारगेट करने का उनका कोई इरादा नहीं था.
कपिल शर्मा शो को बताया बकवास
द कपिल शर्मा शो मैं महाभारत की पूरी टीम आई थी लेकिन सीरियल के भीष्म पितामह शो से नदारद थे. पूरी टीम को शो में देखने के बाद ऑडियंस की तरफ से यह सवाल पूछा गया कि मुकेश खन्ना शो में में क्यों नहीं थे.
जिसके जवाब में मुकेश खन्ना ने अपने फेसबुक पर एक बहुत लंबा सा पोस्ट साझा किया जिसमें उन्होंने शो को वल्गर फूहड़ तक कह दिया, उन्होंने अपने पोस्ट में यहां तक लिखा कि वो द कपिल शर्मा जैसे शो मैं जाना ही नहीं चाहते.
जिसके जवाब में कपिल ने कहा था कि हम इस कठिन समय में भी खुशियां बांटने का प्रयास कर रहे हैं और खुशियां बांटना हमारा उद्देश्य है.
"लक्ष्मी बॉम्ब" के टाइटल को लेकर जताई आपत्ति
9 नवंबर को रिलीज होने वाली अक्षय कुमार स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी का नाम पहले लक्ष्मी बॉम्ब था. मुकेश खन्ना ने फिल्म के नाम को लेकर भी आपत्ति जताई थी.
इस शीर्षक को लेकर भी मुकेश खन्ना ने कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट की थी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाल कर शीर्षक का विरोध किया था उन्होंने कहा "बम जैसा शब्द लक्ष्मी के आगे जोड़ना धृष्टता है यह हमारे देवी देवताओं का अपमान है "
अब मुकेश खन्ना, जिन्हें युवाओं ने अपने बचपन में अपने पसंदीदा शक्तिमान के रूप में देखा है, वो लगातार ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं. जिससे कहीं न कहीं उनके फैंस भी निराश होंगे. महिलाओं को लेकर दिया गए उनके ताजा बयान को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठने शुरू हो चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)