ADVERTISEMENTREMOVE AD

शम्मी कपूर के साथ वो आखिरी मुलाकात, आज भी मंजर को याद कर क्यों रो पड़ीं मुमताज?

Mumtaz ने कहा कि- 'राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू का ब्रेकअप मेरे कल्पना से परे था.'

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

70 के दशक में करोड़ों दिलों पर राज करने वालीं एक्ट्रेस मुमताज ((Mumtaz) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है और वो लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव भी हैं. उस दौर में हिंदी सिनेमा में अपनी एक खास जगह चुकी मुमताज शादी के बाद से ही सिनेमा जगत से दूरी बना ली थी. मुमताज के इंस्टाग्राम पर डेब्यू करने से फैंस भी काफी खुश है. वहीं हाल ही में, मुमताज ने एक इंटरव्यू भी दिया जिसमें वो कई सवालों पर खुलकर बात की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, ETimes को दिए एक इंटरव्यू में मुमताज ने कहा कि मैं बड़ी खुशकिस्मत हूं कि आज भी इतने लोग खासकर युवा मुझे पंसद करते हैं. उन्होंने इस दौरान शम्मी कपूर के साथ आखिरी मुलाकात, राजेश खन्ना-अंजू के ब्रेकअप, और फिरोज कैसे सबसे हैंडसम अभिनेता थे इस पर बात की.

मुमताज ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि, प्यार की उस कहानी का अंत बहुत ही खराब था. शम्मी कपूर उनसे शादी करना चाहते थे लेकिन वो अपने करियर पर ध्यान दे रही थी और उस समय वो बहुत कम उम्र की थी. मुमताज शम्मी कपूर संग अपनी आखिरी मुलाकात को याद करते हुए काफी इमोशनल हो गईं.

उन्होंने कहा कि, शम्मी कपूर के जन्मदिन पर उनकी पत्नी नीला देवी ने उन्हें न्योता दिया था.

शम्मी जी की पत्नी नीला देवी का कॉल आया था. मैंने कॉल रिसीव किया और उनसे कहा कि आपकी आवाज सुनकर अच्छा लगा. इसके बाद उन्होंने पार्टी में आने का न्योता दिया और कहा कि शम्मी जी चाहते हैं कि मुमताज इस बर्थडे पार्टी में आए. मैं आशा जी के साथ उस पार्टी में गई और मैं पार्टी में जब पहुंची तो देखा कि शम्मी जी व्हीलचेयर पर बैठे हैं और उनके हाथ में एक रेड व्हाइन का ग्लास है. मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि उनकी तबीयत कितनी खराब है. मैं शम्मी जी के पास गई और उनसे कहा आप शराब क्यों पी रहे हैं? तब शम्मी जी ने मुझे अपने पास बैठने को कहा और बोला कि तुम्हें पता है मुझे शराब पीना पसंद है और मैं इसे जारी रखूंगा. मुझे तब पता लगा कि उनके पास कुछ ही महीने बचे हैं.
मुमताज

शम्मी कपूर संग अपनी आखिरी मुलाकात पर बात करते हुए मुमताज की आंखों से आंसू छलक पड़े. उन्होंने इमोशनल होकर कहा कि-

मैंने शम्मी जी से कहा था कि मैं बहुत दुखी हूं और मुझे काफी बुरा लग रहा है. तब उन्होंने कहा तुम्हें ऐसा क्यों लगता है मुझे शराब नहीं पीनी चाहिए. मैंने शम्मी जी से तब माफी मांगी और कहा मुझे इसका जवाब नहीं मालूम और फिर मैंने कहा अगर ऐसी बात है तो आपको अपनी जिंदगी एन्जॉय करनी चाहिए. मैं फिर घर लौट आई. वो एक इमोशनल शख्स थे, मुझे आज भी वो मंजर याद है, मैं कभी भी नहीं भूल पाउंगी.

वहीं इंटरव्यू के दौरान जब मुमताज से जितेन्द्र के साथ ट्यूनिंग को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके (जितेन्द्र) साथ ट्यूनिंग होना काफी मुश्किल था.

मैं जब से उसको जानती थी तब से उसके लाइफ में उनकी वाइफ थी और उसके साथ कोई फ्लर्ट नहीं कर सकता था, क्योंकि उनकी वाइफ काफी पॉजेसिव थी.

मुमताज ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि, शादी में जैसे सितारे मिलाए जाते हैं, हम दोनों की जोड़ी के सितारे मिलते थे. हमारी ट्यूनिंग कमाल की थी.

मैंने काका के साथ 10 फिल्मों में काम किया और हमारी ट्यूनिंग कमाल की थी. मैं सरप्राइज थी कि हमारे एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुए. हमारे सितारे मिलते थे. जैसे कहते है ना कि दो लोगों की शादी में सितारे मिलाए जाते हैं. हसबैंड वाइफ की जोड़ी तभी चलती है जब उनके सितारे मिलते हैं. दो लोगों के बीच तलाक हो जाता है क्योंकि उनके सितारे नहीं मिलते. एक्टिंग के तौर पर हम दोनों की सितारे मिलते थे. इसलिए एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई.

बता दें कि मुमताज-राजेश खन्ना की जोड़ी ने दो रास्ते, प्रेम कहानी, रोटी, अपना देश, बंधन, आईना, राजा रानी, सच्चा-झूठा, आपकी कसम और दुश्मन जैसी 10 सुपरहिट फिल्में दी थी.

मुमताज ने आगे राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू के बीच हुए ब्रेकअप पर भी खुलकर बात की.

मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि इन दोनों का एक दिन में ब्रेकअप हो जाएगा. मैंने कभी इन दोनों को झगड़ते नहीं देखा. मुझे ये देखकर बहुत हैरानी हुई थी. अंजू, राजेश खन्ना की काफी ज्यादा केयर करती थी. वो उनके खाने-पीने से लेकर पार्टी, हर चीज पर ध्यान देती थी. मैं और मयूर अक्सर उन दोनों के साथ डिनर पर मिलने के लिए जाते थे. अंजू जैसी महिला के साथ एक दिन में आप अपना रिश्ता कैसे खत्म कर सकते हैं. उन्होंने (राजेश) ठीक नहीं किया था.
मुमताज

उन्होंने कहा कि, अगर आपकी किसी से अच्छी बन रही हो तो आपको उनके साथ बैठकर बात करनी चाहिए. अंजू काफी स्ट्रॉग है. काफी स्वीट है. काफी गुड पर्सन है. मुमताज ने कहा कि, अंजू से आज भी मेरी अच्छी दोस्ती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×