ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुनव्वर फारुकी हुक्का बार पर पुलिस की रेड में पकड़े गए, हिरासत में लेने के बाद रिहा

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हुक्का बार पर छापा मारा गया, जहां मुनव्वर समेत 15 लोगों को हुक्का पीते हुए पाया गया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

स्टैंडअप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) को मुंबई पुलिस ने मंगलवार, 26 मार्च देर रात को हिरासत में लिया. पुलिस ने दक्षिण मुंबई के एक हुक्का बार से मुनव्वर समेत 15 लोगों को कथित तौर पर तंबाकू आधारित हुक्का पीने के आरोप में हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तंबाकू उत्पाद एक्ट के तहत अपराध दर्ज हुआ था

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने 'सबलान' नाम के हुक्का बार पर छापा मारा. जहां मुनव्वर फारूकी समेत 15 लोगों को हुक्का पीते हुए पाया गया.

इसके बाद पुलिस ने स्थानीय एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया.

वहीं एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि चूंकि यह एक जमानती अपराध था, इसलिए आरोपियों को जेल नहीं हुई.

स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी साल 2021 में सबसे अधिक ज्यादा चर्चा में आए थे. जब एक बीजेपी विधायक के बेटे की शिकायत के बाद उन्हें इंदौर में गिरफ्तार किया गया था. विधायक के बेटे ने उन पर हिंदू देवताओं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर चुटकुले बनाने का आरोप लगाया था.

इसके बाद गिरफ्तारी की भारी आलोचना हुई और सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने के बाद फारुकी को रिहा कर दिया गया.

0

इसके बाद साल 2022 में मुनव्वर फारूकी को हैदराबाद के बीजेपी नेता राजा सिंह ने मारने- पीटने और शो को जला देने की धमकी दी थी. हालांकि जब राजा सिंह अपने समर्थकों के साथ शो को आयोजन स्थल शिल्पा कला वेदिका के लिए जाने की कोशिश कर रहे थे, तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था.

इसके अलावा उनके कई अन्य कार्यक्रमों का लगातार विरोध किया जाता रहा है. और शो बंद कराने की भी धमकी दी जाती रही है.

बॉस 17 सीजन के चैंपियन

देश के प्रसिद्ध टेलीवीजन शो "बिग बॉस" के चैंपियन बनकर मुनव्वर ने और अधिक फेम हासिल कर लिया है. मुनव्वर ने इस साल हुए इस शो के सीजन- 17 के फाइनल राउंड में अभिषेक कुमार को हराकर ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×