बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर ने पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले का समर्थन किया है. मंगलवार को दिए एक बयान में नाना पाटेकर ने कहा, कालाधन और भ्रष्टाचार के खात्में के लिए नोटों का बदलना जरूरी था. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार और कालेधन की समस्या को खत्म करने के लिए बिल्कुल सही फैसला लिया है.
असली हीरो तो आप लोग है
एक दिन पहले नाना ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बॉर्डर पर बीएसएफ जवानों से मुलाकात की थी और वहां उनका हौसला बढ़ाते हुए जवानों को असली हीरो बताया. नाना ने कहा, ‘हम नकली हीरो हैं असली हीरो तो आप लोग हैं.’
नाना पाटेकर के पहले भी बॉलीवुड के कई एक्टर नोटबंदी का समर्थन कर चुके हैं. ऐश्वर्या राय, आमिर खान और सलमान खान ने भी पीएम मोदी के नोटबंदी फैसले का समर्थन किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)