ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवाजुद्दीन को मिला नोटिस, इस हीरोइन ने मांगे 2 करोड़ रुपये

नवाज ने कहा था कि सुनीता ने उन्हें बेरोजगारी के चलते छोड़ दिया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी किताब को लेकर विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं. अब थिएटर आर्टिस्ट और टीवी की मशूहर एक्ट्रेस सुनीता राजवार ने उनको लीगल नोटिस भेजा है. उन्होंने नवाजुद्दीन से 24 घंटे में माफी मांगने और 2 करोड़ रुपये जुर्माना देने के लिए कहा है.

सुनीता ने ये नवाज के साथ-साथ पत्रकार रितुपर्णा चटर्जी और किताब के पब्लिशर को भी नोटिस भेजा है. रितुपर्णा चटर्जी ने नवाज की किताब लिखने में उनकी मदद की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवाज ने सुनीता के बारे में ये लिखा था

मुंबई मिरर के मुताबिक नवाजु्द्दीन को ये नोटिस उनकी किताब 'An Ordinary Life' की वजह से दिया गया है. इस किताब में उन्होंने सुनीता के बारे में लिखा था कि वो उनकी पहली गर्लफ्रेंड थीं, लेकिन बेरोजगारी के चलते उन्होंने नवाजुद्दीन को छोड़ दिया.

सुनीता ने नकारे नवाज के आरोप

सुनीता का कहना है कि नवाजुद्दीन ने उनकी छवि खराब की है. इससे पहले उन्होंने फेसबुक पर नवाजुद्दीन को लेकर अपनी बात लिखी थी. जिसमें उन्होंने साफ किया था कि उनकी नवाज को छोड़ने की वजह उनकी बेरोजगारी नहीं बल्कि दूसरे कारण थे.

नवाज ने कहा था कि सुनीता ने उन्हें बेरोजगारी के चलते छोड़ दिया था
सुनीता राजवार
(फोटो: Facebook)

सुनीता ने बताया कि नवाजुद्दीन पर्सनल और इंटिमेट बातें अपने दोस्तों में बताते थे और मजाक उड़ाते थे. सुनीता ने पोस्ट में लिखा कि नवाज तुम गरीब नहीं थे तुम्हारी सोच गरीब थी.

यहां पढ़ें पूरा फेसबुक पोस्ट.

पोस्ट के बाद नवाज ने वापस ली किताब

नवाजुद्दीन ने किताब पर विवाद बढ़ता देख उसे वापस लेने के फैसला कर लिया था. उन्होंने 30 अक्टूबर को ट्वीट कर लिखा, ''मेरी किताब के कारण जिन लोगों को दुख पहुंचा है उनसे मैं माफी मांगना चाहता हूं. मैंने किताब वापस लेने का फैसला लिया है.''

0

नवाज ने निहारिका के बारे में भी कहा था कि दोनों के बीच का रिलेशनशिप डेढ़ साल तक चला और नजदीकियां भी आई. वहीं निहारिका ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया, उनका कहना है कि दोनों के बीच रिलेशनशिप साल क्या महीने भर से भी कम था.

यह भी पढ़ें: नवाजुद्दीन जिस पर ‘मर मिटे’, उसने कहा- ऐसा तो कुछ भी नहीं था

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×