ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवाजुद्दीन ईद मनाने मुंबई से गांव पहुंचे, परिवार के साथ क्वारंटीन

बता दें कि देश में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस ने आम लोग हों या खास सबकी जिंदगी बदल दी है. बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी मुंबई से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना में अपने गांव ईद मनाने गए और उन्हें वहां क्वारंटीन कर दिया गया. नवाज को उनके परिवार के साथ 14 दिनों के लिए क्वारंटीन कर दिया गया है. नवाज और उनके परिवार के सदस्यों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई, सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
महाराष्ट्र सरकार से परमिशन लेटर  लेने के बाद नवाजुद्दीन 15 मई को अपने गांव पहुंचे. यहां उन्हें अपने परिवार संग 25 मई तक क्वारंटीन में रहने को कहा गया है.

नवाज ने पत्रकारों को बताया कि अपने इस सफर के दौरान वह सड़क पर 25 जगह मेडिकल स्क्रीनिंग में से होकर गुजरे. बुढ़ाना पुलिस सर्कल के स्टेशन हाउस अफसर (एसएसओ) कुशलपाल सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने नवाज के घर का दौरा किया और उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटीन रहने को कहा है.

बता दें कि लॉकडाउन की वजह से फिल्मों की शूटिंग भी बंद है. बॉलीवुड के तमाम बड़े स्टार्स आजकल अपने घरों में ही वक्त बिता रहे हैं. देशभर के सिनेमा हॉल बंद है कोई फिल्म तक रिलीज नहीं हो रही है. ऐसे वक्त में बॉलीवुड स्टार्स अपने परिवार के साथ ही रह रहे हैं.

बता दें कि देश में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, सबसे ज्यादा बुरे हालात महाराष्ट्र के हैं, जहां सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. मुश्किल ये है कि जब महाराष्ट्र से लोग दूसरे राज्यों में जा रहे हैं तो लोग भी उन्हें शक की नजर से देख रहे हैं. कई राज्यों में महाराष्ट्र से आए लोगों को बदसलूकी का भी सामना करना पड़ रहा है.

देश में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 5242 मामले सामने आए हैं. भारत में कोरोना मामलों की यह एक दिन की अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है. बता दें कि केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को नए दिशा निर्देशों के साथ 31 मई तक बढ़ा दिया है.

ये भी पढ़ें- कोरोना: देश में 24 घंटों में 5242 नए केस, एक दिन का सबसे बड़ा उछाल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×