ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिर्जापुर सीरीज के फैन निकले केन विलियमसन, मनोज बाजपेयी से बातचीत में खुलासा

केन विलियमसन ने बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपाई को फैमिली मैन कहकर बुलाया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फैमिली मैन (Family Man) के अभिनेता मनोज बाजपेई (Manoj Bajpai) और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) की अमेजन प्राइम पर खास बातचीत हुई. केन विलियमसन ने बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपाई को फैमिली मैन कहकर बुलाया.

अमेजन प्राइम के लिए बने इस खास शो में मनोज बाजपेयी ने केन विलियमसन से क्रिकेट और अन्य बातों पर सवाल-जवाब किए. यह इंटरव्यू थोड़े हंसी मजाक वाले मोड में चला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब मनोज बाजपेयी केन के जवाब सुनकर हुए परेशान

दोनों ने क्रिकेट से लेकर जासूसी और वेब शो तक हर चीज के बारे में बात की और केन ने मनोज को परेशान करने की खूब कोशिश की. जब मनोज बाजपेयी ने केन विल्लियम्सन से उनकी पसंदीदा भारतीय वेब सीरीज के बारे में पूछा तो केन ने फैमिली मैन न कहकर 'मिर्जापुर' का नाम लिया.

मनोज बाजपेयी ने केन से फैंस की ओर से कई सवाल पूछे जैसे एक ऐसे खिलाड़ी का नाम जो जासूस बनने के काबिल हो जिसके जवाब में केन ने ग्लेन फिलिप्स का नाम लिया.

उसके बाद मनोज बाजपेयी ने उस खिलाड़ी का नाम पूछा जो 9 टू 5 की नौकरी में सबसे उपयुक्त होगा. जिसके जवाब में केन ने मिच सेंटनर का नाम लिया.

मनोज बाजपेयी ने केन विलियमसन को अपनी फैमिली मैन सीरीज का मशहूर डायलाग "डोंट बी अ मिनिमम गाय" भी बोलना सिखाया.

यह वर्चुअल इंटरऐक्शन मनोज बाजपेयी का केन और उनके न्यूजीलैंड टीम के साथियों का 'अमेजन परिवार' में स्वागत करने का एक हिस्सा था. क्योंकि अमेजन प्राइम अब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सभी लाइव गेम्स का प्रसारण करेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×