ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्‍कर की रेस से बाहर हुई राजकुमार राव की ‘न्‍यूटन’ 

ये फिल्म अमित मासुरकर के डायरेक्शन में बनी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजकुमार राव की फिल्म 'न्यूटन' ऑस्कर 2018 की रेस से बाहर हो गई है. 'न्यूटन' इस साल भारत की ओर से ऑस्कर के लिए फॉरेन लैंग्वेज की फिल्म कैटिगरी में नॉमिनेट की गई थी. ये फिल्म अमित मासुरकर के डायरेक्शन में बनी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्कर की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने ऐलान किया कि 90वें अकादमी पुरस्कारों के लिए फॉरेन लैंग्वेज की फिल्म कटेगरी में 9 फीचर फिल्में प्रतियोगिता के अगले दौर में शामिल होंगी.

इन फिल्मो को मिली इंट्री

‘अ फ़ैनटैस्टिक वुमन’, ‘इन द फेड’, ‘ऑन बॉडी ऐंड सोल’, ‘फॉक्सट्राट’, ‘दि इनसल्ट’, ‘लवलेस’, ‘द वुंड’, ‘फेलिसिटे’, ‘द स्क्वायर’

'द एकेडमी' ने ट्वीट कर बताया-

#Oscars90 news:फॉरन लैंग्वेज फिल्म अवॉर्ड की लिस्ट में ये 9 फिल्मों के नाम हैं. इनमें से कितनी आपने देखी हैं?’
0

शॉर्टलिस्ट की गई फिल्मों को 92 फिल्मों में से चुना गया है. 90वें अकादमी पुरस्कारों की सभी कटेगरीज के लिए नामांकन 23 जनवरी को घोषित किया जाएगा. ऑस्कर समारोह 4 मार्च को डॉल्बी थियेटर में आयोजित किया जाएगा.

भारत की ओर से अब तक, ‘मदर इंडिया’, ‘सलाम बॉम्बे!’ ,‘लगान : वन्स अपॉन ए टाइम इन इंडिया’ ही ऐसी भारतीय फिल्में हैं, जो अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ फॉरेन लैंग्वेज की फिल्म कैटिगरी में जगह बना पाईं हैं.

न्यूटन में राजकुमार राव ने न्यूटन कुमार की भूमिका निभाई है, जिसकी जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में निष्पक्ष चुनाव कराने की होती है.

राजकुमार राव के अलावा फिल्म में पंकज त्रिपाठी भी अहम भूमिका में हैं. उन्होंने एक सीआरपीएफ ऑफिसर आत्मा सिंह का किरदार अदा किया है.

फिल्म में रघुबीर यादव ने भी एक छोटी, लेकिन अहम भूमिका निभाई है. न्यूटन को मनीष मुंद्रा की दृश्यम फिल्म ने प्रोड्यूस किया है.

- इनपुट IANS से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×