सिंगर हनी सिंह को उनके एक गाने के लिए पंजाब महिला आयोग की तरफ से नोटिस मिला है. हनी सिंह का नया गाना मखना कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था. यूट्यूब पर इस गाने को 20 करोड़ से ज्यादा व्यूज भी मिले है, लेकिन गाने के बोल को लेकर विवाद शुरू हो गया है.
पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी की कहना है कि इस गाने में हनी सिंह ने खुद को वूमेनाइजर बताते हुए कुछ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. उनके गाने के बोल महिलाओं के नजरिए से बेहद अपमानजनक है. हनी सिंह को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.
हनी सिंह को हाल ही में उन्हें इस गाने के लिए 'बेस्ट नॉन-फिल्मी सॉन्ग' के खिताब से नवाजा गया था. इतना ही नहीं, यो यो हनी सिंह अपने चार्टबस्टर गाने 'दिल चोरी' के लिए 'सॉन्ग ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं.
भारत में हिप-हॉप और रैप संगीत का दूसरा नाम हनी सिंह है. जब भी संगीत की इन दो शैली को याद किया जाता है तब हनी सिंह का नाम ही जुबान पर आता है. हनी सिंह 2 साल पहले अपनी बीमारी की वजह से स्टारडम से बिल्कुल दूर हो गए थे, लोगों को यही लगा कि उनका करियर खत्म हो गया, लेकिन उन्होंने एक बार फिर वापसी की.
ये भी पढ़ें-
यो यो हनी सिंह के डोले देखकर रह जाएंगे दंग, कमबैक की पूरी तैयारी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)