ADVERTISEMENTREMOVE AD

हनी सिंह को इस गाने की वजह से महिला आयोग ने दिया नोटिस 

हनी सिंह को हाल ही में उन्हें इस गाने के लिए ‘बेस्ट नॉन-फिल्मी सॉन्ग’ के खिताब से नवाजा गया था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सिंगर हनी सिंह को उनके एक गाने के लिए पंजाब महिला आयोग की तरफ से नोटिस मिला है. हनी सिंह का नया गाना मखना कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था. यूट्यूब पर इस गाने को 20 करोड़ से ज्यादा व्यूज भी मिले है, लेकिन गाने के बोल को लेकर विवाद शुरू हो गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी की कहना है कि इस गाने में हनी सिंह ने खुद को वूमेनाइजर बताते हुए कुछ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. उनके गाने के बोल महिलाओं के नजरिए से बेहद अपमानजनक है. हनी सिंह को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.

हनी सिंह को हाल ही में उन्हें इस गाने के लिए 'बेस्ट नॉन-फिल्मी सॉन्ग' के खिताब से नवाजा गया था. इतना ही नहीं, यो यो हनी सिंह अपने चार्टबस्टर गाने 'दिल चोरी' के लिए 'सॉन्ग ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं.

भारत में हिप-हॉप और रैप संगीत का दूसरा नाम हनी सिंह है. जब भी संगीत की इन दो शैली को याद किया जाता है तब हनी सिंह का नाम ही जुबान पर आता है. हनी सिंह 2 साल पहले अपनी बीमारी की वजह से स्टारडम से बिल्कुल दूर हो गए थे, लोगों को यही लगा कि उनका करियर खत्म हो गया, लेकिन उन्होंने एक बार फिर वापसी की.

ये भी पढ़ें-

यो यो हनी सिंह के डोले देखकर रह जाएंगे दंग, कमबैक की पूरी तैयारी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×