राजकुमार राव की अगली फिल्म 'ओमर्टा' का पोस्टर जारी कर दिया गया है. फिल्म को लेकर माना जा रहा है कि फिल्ममेकर हंसल मेहता और राजकुमार राव फिर से लोगों को सरप्राइज करने वाले हैं, जिसे लोग लंबे समय तक याद रखेंगे. 'ओमर्टा' आतंकवादी अहमद उमर सईद शेख की कहानी पर बेस्ड है.
पोस्टर में नमाज पढ़ते हुए राजकुमार राव किसी के बंदूक के निशाने पर नजर आ रहे हैं. उनके आसपास टेरर, टेररिस्ट, डेफिनिशन, साइकोलॉजी जैसे शब्द लिखे हुए हैं.
टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और जियो मामी फिल्म फेस्टिवल में फिल्म ने खूब वाहवाही बटोरी है.
‘ओमर्टा’ पाकिस्तानी मूल के ब्रिटीश आतंकवादी अहमद उमर सईद शेख की सच्ची कहानी है जिसके ऊपर The Wall Street Journal अखबार के रिपोर्टर डेनियल पर्ल की हत्या और भारत में कई विदेशी नागरिकों के अपहरण में शामिल होने का आरोप है.
राजकुमार राव ने फिल्म से एक फोटो शेयर की है और लिखा है कि उन्होंने करियर का अबतक का सबसे मुश्किल किरदार निभाया है. 20 अप्रैल को फिल्म रिलीज होगी. इस फिल्म का ट्रेलर भी 2 दिनों में रिलीज कर दिया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)