ADVERTISEMENTREMOVE AD

OnlyFans: यूजर्स ने एक साल में एडल्ट इंटरटेनमेंट साइट 'ओनलीफैंस' पर $5.5 बिलियन किए खर्च

ओनलीफैंस के मालिक लियोनिद रैडविंस्की को वित्तीय वर्ष 2022 के लिए लाभांश में 338 मिलियन डॉलर प्राप्त हुए हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूके (UK) बेस्ड एडल्ट इंटरटेनमेंट साइट ओनलीफैंस/OnlyFans ने बताया है कि 30 नवंबर 2022 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में यूजर्स ने कुल 5.55 बिलियन डॉलर खर्च किए. यह पिछले वर्ष की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है, जिसमें क्रिएटर्स ने करीब 4.5 बिलियन डॉलर प्राप्त किए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक पैरेंट फर्म फेनिक्स इंटरनेशनल ने गुरुवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि कंपनी ने हालिया वित्तीय वर्ष के लिए 525 मिलियन डॉलर का प्री-टैक्स नेट प्रॉफिट कमाया है, यह वार्षिक आधार पर 21 प्रतिशत अधिक है.

ओनलीफैंस के मालिक लियोनिद रैडविंस्की को वित्तीय वर्ष 2022 के लिए लाभांश में 338 मिलियन डॉलर प्राप्त हुए हैं. यह पिछले वर्ष के 284 मिलियन डॉलर से 19 प्रतिशत अधिक है.

फाइलिंग के मुताबिक नवंबर 2022 तक ओनलीफैन्स के पास 3.18 मिलियन रजिस्टर्ड क्रिएटर्स थे. यह 47 प्रतिशत की वृद्धि है. जबकि, यूजर्स की संख्या 27 प्रतिशत बढ़कर 238.8 मिलियन हो गई है.

फाइलिंग में जिक्र है कि "ग्रुप को उम्मीद है कि 'क्रिएटर फर्स्ट' होने और सबसे सुरक्षित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म प्रदान करने की उसकी प्रतिबद्धता आने वाले वर्षों में रेवेन्यू ग्रोथ, प्रॉफिटेबिलिटी और ब्रांड अवेयरनेस को जारी रखने के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करेगी."

इसके अलावा रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि ओनलीफैंस क्रिएटर्स अपने अकाउंट्स से मिले रेवेन्यू का 80 फीसदी हिस्सा रखते हैं, बाकी 20 फीसदी हिस्सा कंपनी लेती है.

ओनलीफैंस का वित्तीय वर्ष 2022 में शुद्ध राजस्व 1.09 बिलियन डॉलर था, जिसमें 67 प्रतिशत अमेरिका, 15 प्रतिशत यूरोप-यूके और 18 प्रतिशत बाकी दुनिया से आया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जुलाई में कंपनी ने मुंबई में जन्मी आम्रपाली 'अमी' गण के स्थान पर केली ब्लेयर को सीईओ नियुक्त किया था. वह पहले चीफ स्ट्रेटजी एंड ऑपरेशन्स ऑफिसर का काम देख रही थीं. आम्रपाली दिसंबर 2021 से ओनलीफैंस की सीईओ थीं.

बता दें कि ओनलीफैंस की स्थापना 2016 में हुई थी. यह पेड सब्सक्राइबर्स एक्सेस देता है. इसके जरिए एडल्ट मॉडलों, मशहूर और सोशल मीडिया हस्तियों की निजी तस्वीरों, वीडियो और पोस्ट तक पहुंच सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×