ADVERTISEMENTREMOVE AD

Oscars 2020: किसने जीता कौन सा अवॉर्ड? ये रही विनर्स की पूरी लिस्ट

विनर्स की पूरी लिस्ट पर डालिए एक नजर

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

10 फरवरी को हॉलीवुड के सबसे फेमस अवॉर्ड शो यानी की ‘ऑस्कर 2020’ का आयोजन लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थियेटर में किया गया. साल 2020 के लिए बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दक्षिण कोरिया की फिल्म ‘पैरासाइट’ को मिला. वहीं बेस्ट लीड एक्टर का अवॉर्ड यॉकिन फीनिक्स को ‘जोकर’ के लिए और रेने जेलवेगर को फिल्म ‘जूडी’ के लिए बेस्ट लीड एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. विनर्स की पूरी लिस्ट पर डालिए एक नजर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यहां देखिए ऑस्कर अवॉर्ड विनर्स का पूरी लिस्ट:

  • बेस्ट पिक्चर : पैरासाइट
  • बेस्ट एक्टर लीड रोल : वॉकिन फीनिक्स (जोकर)
  • बेस्ट एक्ट्रेस लीड रोल : रेने जेलवेगर (जूडी)
  • बेस्ट डायरेक्टर : बॉन्ग जून हो (पैरासाइट)
  • बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल : ब्रैड पिट (वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड)
  • बेस्ट एक्ट्रेस सपोर्टिंग रोल : लॉरा डर्न (मैरेज स्टोरी)
  • बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले : बॉन्ग जून हो और हान जिन वोह (पैरासाइट)
  • बेस्ट एडाप्टेड स्क्रीनप्ले : टैका वेतिती (जोजो रैबिट)
  • बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन : बारबरा लिंग और नैंसी हैय (वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड)
  • बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन : जैकलीन दुर्रान (लिटिल वीमेन)
  • बेस्ट डॉक्यूमेंटरी फीचर : स्टीवन बॉगनर, जूलिया रिचर्ट और जेफ रिचर्ट (अमेरिकन फैक्ट्री)
  • बेस्ट साउंड एडिटिंग : डॉनल्ड सिल्वेस्टर (फोर्ड वर्सेस फरारी)
  • बेस्ट साउंड मिक्सिंग : मार्क टेलर और स्टुअर्ट विल्सन (1917)
  • बेस्ट सिनेमेटोग्राफी : रोजर डीकिन्स (1917)
  • बेस्ट फिल्म एडिटिंग : मिखेल मैक्यूसकर और एन्ड्रयू बकलैंड (फोर्ड वर्सेस फरारी)
  • बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स : गुलोमे रॉचरसन, ग्रेग बटलर और डोमिनिक तूही (1917)
  • बेस्ट मेकअप और हेयर स्टाइलिंग : काजू हीरो, ऐने मॉर्गन और विवियन बेकर (बॉम्बशेल)
  • बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म : पैरासाइट
  • बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म: टॉय स्टोरी 4
  • बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म : हेयर लव
  • बेस्ट डॉक्यूमेंटरी शॉर्ट सब्जेक्ट : लर्निंग टू स्केटबोर्ड इन अ वॉर जोन (इफ यू आर ए गर्ल)
  • बेस्ट ओरिजिनल स्कोर : हिल्डर गुडनाडोतीर (जोकर)
  • बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग : ‘आई एम गॉना लव मी अगेन’ (रॉकेटमैन)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×