ADVERTISEMENTREMOVE AD

Oscars: Chloe Zhao ने इतिहास रचा,Nomadland बेस्ट पिक्चर,पूरी लिस्ट

93वें अकेडमी अवॉर्ड्स के विनर्स का 26 अप्रैल को ऐलान किया गया

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऑस्कर अवॉर्ड्स 2021 में इतिहास रचा गया है. क्लोई झाओ (Chloe Zhao) बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर जीतने वालीं पहली अश्वेत महिला बन गई हैं. उन्हें ये अवॉर्ड 'Nomadland' के लिए मिला है. झाओ इस अवॉर्ड को जीतने वाली अकेडमी अवॉर्ड्स के इतिहास में दूसरी महिला हैं. इससे पहले 'द हर्ट लॉकर' के लिए कैथरीन बिग्लो को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

93वें अकेडमी अवॉर्ड्स के विजेताओं का 26 अप्रैल को ऐलान किया गया. इसी साल गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने वाले डेनियल कलूया ने एक बार फिर बाजी मारी है. 'Judas And The Black Messiah' के लिए कलूया को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड दिया गया.

विजेताओं की पूरी लिस्ट यहां देखिए:

  • बेस्ट पिक्चर - Nomadland
  • बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल- एंथनी हॉपकिंस (फिल्म The Father)
  • बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल- फ्रांसेस मैकडोर्मंड (फिल्म Nomadland)
  • बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले - The Father
  • बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले - एमरल्ड फेनेल (फिल्म- Promising Young Woman)
  • बेस्ट इंटरनेशनल फीचर - फिल्म Another Round
  • बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल- डेनियल कलूया (फिल्म Judas And The Black Messiah)
  • बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म- If Anything Happens I Love You
  • बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म- Soul
  • बेस्ट डॉक्युमेंटरी फीचर- My Octopus Teacher
  • विजुअल इफेक्ट्स- फिल्म 'टेनेट'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×