ADVERTISEMENTREMOVE AD

Oscars 2022 List: Coda बनी बेस्ट फिल्म, Will Smith को बेस्ट एक्टर का ऑस्कर

Oscars 2022 LIVE: 94th Academy Awards को रेजिना हॉल, एमी शूमर और वांडा साइक्स कर रहे हैं होस्ट

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में 94th Academy Awards लौट आए हैं और इसको रेजिना हॉल, एमी शूमर और वांडा साइक्स होस्ट कर रहे हैं. इस साल जेन कैंपियन की फिल्म द पावर ऑफ द डॉग (The Power of The Dog) को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले हैं. 12 कैटेगोरी में नॉमिनेटेड यह फिल्म एक फीमेल डायरेक्टर की पहली फिल्म है जिसे कई कैटेगोरी में नॉमिनेट किया गया है. डेनिस विलेन्यूवे की फिल्म ड्यून (Dune) को 10 नॉमिनेशन मिले हैं.

टिमोथी चालमेट-ज़ेंडाया स्टारर फिल्म ड्यून (Dune) ने अब तक छह ऑस्कर जीते हैं.

Academy ने घोषणा की थी कि इस साल सरेमोनी को छोटा कर दिया जाएगा क्योंकि आठ कैटेगोरी के विनर्स की घोषणा टेलीविजन पर प्रोग्राम शुरू होने से पहले की जाएगी. हम आपके लिए लाये हैं Oscars 2022 के लाइव अपडेट हिंदी में

9:11 AM , 28 Mar

Coda बनी बेस्ट फिल्म

कोडा ने बेस्ट फिल्म के लिए ऑस्कर जीता है. इस कैटेगोरी में दूसरे नॉमिनिज थे:

  • बेलफास्ट

  • कोडा

  • डोंट लुक अप

  • ड्राइव माई कार

  • ड्यून

  • किंग रिचर्ड

  • लीकोरिस पिज्जा

  • नाइटमेयर एले

  • द पावर ऑफ द डॉग

  • वेस्ट साइड स्टोरी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
9:03 AM , 28 Mar

Jessica Chastain ने The Eyes of Tammy Faye के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड जीता

8:49 AM , 28 Mar

Will Smith ने जीता बेस्ट एक्टर के लिए ऑस्कर अवार्ड 

Will Smith ने किंग रिचर्ड के लिए अपना पहला ऑस्कर जीता. अन्य नॉमिनिज थे:

  • जेवियर बार्डेम - बीइंग द रिकार्डोस

  • बेनेडिक्ट कंबरबैच - द पावर ऑफ द डॉग

  • एंड्रयू गारफील्ड - टिक, टिक ... बूम!

  • डेनजेल वाशिंगटन - द ट्रेजेडी ऑफ मैकबेथ

8:36 AM , 28 Mar

Power of the Dog के लिए JANE CAMPION ने जीता बेस्ट डायरेक्टर 

Power of the Dog के लिए JANE CAMPION ने बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर अवार्ड जीत लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 28 Mar 2022, 7:04 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×