ADVERTISEMENTREMOVE AD

All Quiet on the Western Front ने Oscars 2023 में मचाई धूम, जीते 4 ऑस्कर अवॉर्ड

All Quiet on the Western Front ने BAFTA अवॉर्ड्स में 7 अवॉर्ड अपने नाम किए थे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जर्मन फिल्म All Quiet on the Western Front ने 95वें ऑस्कर अवॉर्ड में चार अवॉर्ड जीत लिए हैं. फिल्म को 9 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. ये 2023 के ऑस्कर्स में Everything Everywhere All at Once के बाद सबसे ज्यादा नॉमिनेशन पाने वाली फिल्म है.

फिल्म ने बेस्ट ओरिजिनल स्कोर, बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी और बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवॉर्ड जीत चुकी है. वहीं, ये बेस्ट फिल्म की रेस में भी आगे चल रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म वर्ल्ड वॉर 1 के समय पर आधारित है और जर्मन जवान की कहानी दिखाती है. फिल्म Erich Maria Remarque की इसी नाम से किताब पर आधारित है. इसे Edward Berger मे डायरेक्ट किया है. फिल्म में Felix Kammerer, Albrecht Schuch और Daniel Bruhl लीड रोल में हैं.

फिल्म ने जीते थे 6 बाफ्टा अवॉर्ड्स

All Quiet on the Western Front को 2023 के बाफ्टा अवॉर्ड्स में 14 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था, जिसमें से उसने 7 अवॉर्ड अपने नाम किए थे.

फिल्म को बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म का हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड भी मिला था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×