2023 ऑस्कर के लिए प्रेसेंटर की पहली लिस्ट की घोषणा की गई है. इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का भी नाम शामिल है. इस बात की जानकारी दीपिका ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी.
ऑस्कर प्रस्तुत करने वालों में रिज अहमद, एमिली ब्लंट, ग्लेन क्लोज़, जेनिफर कॉनेली, एरियाना डीबोस, सैमुअल एल जैक्सन, ड्वेन जॉनसन, माइकल बी जॉर्डन, ट्रॉय कोत्सुर, जोनाथन मेजर्स, मेलिसा मैक्कार्थी, जेनेल मोनाए, क्वेस्टलव, ज़ो सलदाना और डोनी येन का नाम शामिल है.
अभिनेत्री ने हैशटैग ऑस्कर और ऑस्कर 95 के साथ ऑस्कर 2023 प्रेसेंटर्स की एक लिस्ट भी शेयर की. इससे पहले नवंबर में अकादमी ने घोषणा की कि जिमी किममेल तीसरी बार समारोह की मेजबानी करेंगे.
अकादमी के अध्यक्ष जेनेट यांग ने बताया, "हमें ऐसा लगा कि हमें किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो निश्चित रूप से शो को संभाल सके." बता दें कि ऑस्कर का 95 वें समारोह 12 मार्च ईएसटी के लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)