ADVERTISEMENTREMOVE AD

Oscar 2023: अवॉर्ड जीतने के बाद एमएम कीरावनी और कार्तिकी गोंसाल्विस ने क्या कहा?

Oscar 2023: 'Naatu Naatu' के लिए अवॉर्ड जीतने पर बोले Keeravani टॉप ऑफ द वर्ल्ड महसूस कर रहा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एसएस राजामौली की फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर जीतकर दुनिया में डंका बजाया है और वहीं गाने के कंपोजर एम एम कीरावनी (MM Keeravani) की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. दुनिया भर में भारत का नाम उंचा करने वाले कीरावनी ने अवॉर्ड जीतने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- Carpenters' का track  'टॉप ऑफ द वर्ल्ड' गाते हुए उन्होंने कहा,

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस अवॉर्ड को जीतने के बाद मैं बहुत खुश हूं और मैं खुद को दुनिया का सबसे खुशकिस्मत इंसान समझ रहा हूं. "मेरे दिमाग में केवल एक ही इच्छा थी, आरआरआर को जीतना है, हर भारतीय का गौरव है.

कार्तिकी गोंजाल्विस की The Elephant Whisperers को भी मिला अवॉर्ड

कार्तिकी गोंजाल्विस और गुनीत मोंगा की नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हिस्परर्स '(The Elephant Whisperers) ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर जीता. यह फिल्म हॉलआउट, हाउ डू यू मेजर ए इयर?, द मार्था मिशेल इफेक्ट और स्ट्रेंजर एट द गेट के खिलाफ मुकाबले में थी. अवॉर्ड मिलने के बाद कार्तिकी ने कह-

"मैं आज यहां हमारे और हमारी प्राकृतिक दुनिया के बीच पवित्र बंधन, स्वदेशी समुदायों के सम्मान और अन्य जीवित प्राणियों के प्रति सहानुभूति के लिए बोलने के लिए खड़ी हूं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×