ADVERTISEMENTREMOVE AD

Oscars 2023 Winner List: Everything Everywhere को 7 अवॉर्ड, विनर्स की पूरी लिस्ट

95th Academy Awards में भारत के Naatu Naatu और The Elephant Whisperers को अवॉर्ड मिला है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रतिष्ठित अकैडमी अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थियेटर में किया गया. इस बार का ऑस्कर अवॉर्ड्स भारत के लिए काफी खास रहा, क्योंकि भारत से नॉमिनेट हुए 'नाटू नाटू' गाने ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग और 'द एलिफेंट विस्परर्स' ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता है. 'ऑल दैट ब्रीथ्स' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर में नॉमिनेट किया गया था, लेकिन वो 'नवलनी' से हार गई.

Everything Everywhere All at Once को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला. इसके लिए Michelle Yeoh ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता. फिल्म ने बेस्ट डायरेक्शन का भी अवॉर्ड अपने नाम किया. वहीं, The Whale के लिए Brendan Fraser को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला.

0
लुई वुत्तौं की तरफ से ऑस्कर्स में शामिल हुईं दीपिका पादुकोण ने नाटू-नाटू की लाइव परफॉर्मेंस को अनाउंस किया.

95th Academy Awards के विनर्स की पूरी लिस्ट

बेस्ट फिल्म: Everything Everywhere All at Once

बेस्ट एक्ट्रेस: Michelle Yeoh (Everything Everywhere All at Once)

बेस्ट एक्टर: Brendan Fraser (The Whale)

बेस्ट डायरेक्शन: Daniel Kwan और Daniel Scheinert (Everything Everywhere All at Once)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: Jamie Lee Curtis (Everything Everywhere All at Once)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: Ke Huy Quan (Everything Everywhere All at Once)

बेस्ट फिल्म एडिटिंग: Everything Everywhere All at Once

बेस्ट ओरिजिनिल सॉन्ग: नाटू नाटू (RRR)

बेस्ट साउंड डिजाइन: Top Gun: Maverick

बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले: Women Talking

बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले: Everything Everywhere All at Once

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स: Avatar: The Way of Water

बेस्ट ओरिजिनल स्कोर: All Quiet on the Western Front

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन: All Quiet on the Western Front

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म: The Boy, the Mole, the Fox and the Horse

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म: The Elephant Whisperers

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म: All Quiet on the Western Front

बेस्ट कॉस्टूम डिजाइन: Ruth Carter (Black Panther: Wakanda Forever)

बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग: Adrien Morot, Judy Chin और Anne Marie Bradley (The Whale)

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी: All Quiet on the Western Front

बेस्ट लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म: An Irish Goodbye

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर: Navalny

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म: Pinocchio

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×