ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाक एक्ट्रेस माहिरा ने तोड़ी चुप्पी, हर तरह के आतंकवाद की निंदा की

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने फेसबुक पर लिखा- आतंक का किसी भी रूप में विरोध होना चाहिए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उरी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों का भयंकर विरोध हो रहा है. मांग भी की जा रही थी कि पाकिस्तानी एक्टर उरी हमले कि निंदा करें. इसी मामले पर अब पाक एक्ट्रेस माहिरा खान ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपनी एक फेसबुक पोस्ट पर लिखा है आतंक के किसी भी तरह के रूप की निंदा होनी चाहिए.

एक पाकिस्तानी और इस दुनिया की नागरिक होने के नाते मैं आतंक के किसी भी रूप की निंदा करती हूं, चाहे वह किसी भी सरजमीं पर हो. मुझे युद्ध और खूनखराबे से खुशी नहीं मिलती है. मेरा सपना एक ऐसी दुनिया का है, जहां मेरे बच्चे बगैर किसी डर के रहें. 
माहिरा खान 

एमएनएस ने किया था विरोध

उरी में आतंकी हमले के बाद एमएनएस ने पाकिस्तानी कलाकारों को भारत छोड़ने और उनकी कोई भी फिल्म रिलीज नहीं होने देने का फरमान सुनाया था. जिसके बाद बॉलीवुड भी इस बात को लेकर बंट गया था कि पाक कलाकारों को भारत में काम करने देने की इजाजद देनी चाहिए या नहीं. वहीं इसे लेकर भी खासा विरोध हो रहा था कि पाकिस्तानी कलाकारों ने हमले की निंदा क्यों नहीं की.

फवाद खान ने भी दी थी प्रतिक्रिया

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने फेसबुक पर लिखा- आतंक का किसी भी रूप में विरोध होना चाहिए.

शुक्रवार को पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने भी इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. फवाद ने अपने फेसबुक अकाउंट से इस मामले पर प्रतिक्रिया दी थी. हम आपको यह भी बता दें कि फवाद हाल ही में दूसरे बच्चे के पिता बने हैं.

मैं जुलाई से ही लाहौर में हूं, मैं और मेरी पत्नी हमारे दूसरे बच्चे के आने का इंतजार कर रहे थे. मुझे पिछले दिनों मीडिया से कई बातें सुनने को मिलीं कि इस हमले के बाद मेरे विचार क्या हैं. दो बच्चों के पिता के तौर पर मैं भी आम लोगों की तरह यही चाहता हूं कि हम सब साथ मिलकर एक शांतिपूर्व दुनिया का निर्माण करें. मैं इस मामले में पहली बार बोल रहा हूं, अगर मेरे नाम से हाल फिलहाल में कुछ कहा गया है तो उसे खारिज करें क्योंकि मैंने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है. 
फवाद खान

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×