बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और 'आम आदमी पार्टी' के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) 13 मई, 2023 को सगाई के बंधन में बंध गए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वहीं इंगेजमेंट सेरेमनी के एक दिन बाद परिणीति ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सभी को धन्यवाद कहा है.
परिणीति ने नोट शेयर कर सभी को कहा थैंक्यू
दरअसल, परिणीति चोपड़ा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सभी को धन्यवाद कहा है. साथ ही उन्होंने लिखा-
राघव और मैं बहुत खुशनसीब हैं, पिछले कुछ दिनों में जितनी भी पाॅजिटिवीटी और प्यार हमें मिला है. खासकर की हमारी सगाई पर हमें बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद मिला है. हम दोनों एक अलग दुनिया से आते हैं और ये जानकर काफी अच्छा लगता है कि हमारे मिलने से हमारी दुनिया भी एक हो गई है. जिसके बारे में हमने कभी सोचा भी नहीं था उससे भी बड़ा परिवार हमने पा लिया है.परिणीति चोपड़ा, बॉलीवुड एक्ट्रेस
परिणीति चोपड़ा ने पोस्ट में आगे लिखा कि, नई जर्नी की शुरुआत के समय आप सभी लोग हमारे साथ रहें, जिसके लिए स्पेशल थैंक्यू.
हमने जो भी कुछ पढ़ा और देखा वो सब हमारे दिलों को छू गया. हम आप सभी का पूरी तरह से धन्यवाद नहीं कर सकते. हम इस नई जर्नी की शुरुआत कर रहे हैं, ये जानकर कि आप सभी लोग हमारे साथ रहें. हमारे मीडिया में मौजूद दोस्तों को स्पेशल थैंक्यू. आप सभी का धन्यवाद की उस खास दिन पर आप सब हमारे साथ रहे और हमारा उत्साह बढ़ाया. लव परिणीति एंड राघव.परिणीति चोपड़ा, बॉलीवुड एक्ट्रेस
13 मई को संगाई के बंधन में बंधे परिणीति-राघव
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और AAP नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने शनिवार, 13 मई, 2023 को परिवार और करीबी दोस्तों के बीच दिल्ली के कपूरथला हाउस में एक-दूसरे को रिंग पहनाई. वहीं कपल इस साल के अंत तक शादी कर सकते हैं.
‘चमकीला’ में जल्द नजर आएंगी परिणीति चोपड़ा
अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को आखिरी बार सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘उंचाई’ में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी के साथ देखा गया था. वही परिणीति जल्द ही इम्तियाज अली की फिल्म ‘चमकिला’ में दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आएंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)