25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान की पठान ने 550 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म ने कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं. इस कड़ी में फिल्म पठान की सफलता के बाद पहली बार शाहरुख खान ने मीडिया से बातचीत की, जिसमें उन्होंने एक्शन हीरो बनने की ख्वाहिश के बारे में बताया.
जब हम डर की शूटिंग कर रहे थे, तब आदि ने मुझे एक कहानी सुनाई, जिसमें मैं एक्शन हीरो की भूमिका में था. मैं इसके लिए बहुत उत्साहित हो गया हो. मैं वास्तव में एक एक्शन हीरो बनना चाहता था. जो बनियान पहनता हो, और जिसकी मसल्स हों, और एक हाथ में लड़की, दूसरे में एक गन हो, लेकिन उन्होंने डर के बाद मुझे यह फिल्म सुनाई तो उन्होंने मुझे दिया- तुझे देखा तो जाना सनम...इस पर मैंने कहा कि इसमें एक्शन कहा हैं?
उन्होंने आगे बताया कि चार साल पहले उन्होंने एक और फिल्म की कहानी सुनाई, लेकिन वह दोबारा नहीं बनी. लेकिन जब उन्होंने मुझे पठान का शुरुआती सीन सुनाया, तो मैंने पूजा (मैनेजर) से कहा कि वह झूठ बोल रहे हैं! कि वह एक्शन फिल्म नहीं बनाएंगे.
उन्होंने आगे बताया कि, मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने अपना वादा निभाया. DDLJ और पठान एक सिनेमा हॉल में चल रहे हैं! मैं इससे बहुत खुश हूं. मुझे आशा है कि आदि अब मुझे एक्शन फिल्मों में और अधिक ले जाएगा.
यश चोपड़ा ने एक्शन हीरो बनते-बनते रोका
शाहरुख खान तो कभी रोमांटिक फिल्म करना ही नहीं चाहते थे. शाहरुख को लगता था कि वे सिर्फ डार्क और विलेन वाले रोल ही कर सकते हैं. वे खुद को ज्यादा हैंडसम भी नहीं मानते थे. लेकिन तब यश चोपड़ा ने शाहरुख को कहा था, "अगर स्क्रीन लवर बॉय नहीं बने, अगर तुमने रोमांटिक फिल्में नहीं की, तो तुम्हारा करियर कहीं नहीं जाएगा." अब शाहरुख, यश चोपड़ा को बहुत मानते थे. ऐसे में सिर्फ उनके कहने के बाद अपने करियर की दिशा ही बदल डाली.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)