ADVERTISEMENTREMOVE AD

Piku के 8 साल पूरे: इरफान ने छोड़ी थी हॉलीवुड फिल्म, दीपिका नहीं थीं पहली पंसद

8 Years of ‘Piku’: शूजित सरकार की कॉमेडी ड्रामा "पीकू" पिता-बेटी के रिश्तों पर बनी बेहतरीन फिल्मों में शुमार है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक बूढ़ा पिता है और एक बेटी है. दोनों दिल्ली में रहते हैं. पिता को लूज मोशन और कब्ज की शिकायत है. पिता को न तो बेटी की शादी का मलाल नहीं है, और इसमें भी हर्ज नहीं कि उसकी एक सेक्स लाइफ बिना शादी के चल रही है. बेटी पिता लेकर को दिल्ली से कोलकाता अपने पुश्तैनी घर पहुंचती है. गाड़ी इरफान खान ड्राइव करते हैं. ये ट्रेवल एंजेसी के मालिक हैं. दिल्ली से कोलकाटा तक की यात्रा और बूढ़े पिता की मौत तक कहानी कॉमिक अंदाज में बताई गई है. ये एक बुजुर्ग और उसकी बेटी की कहानी है. बेटी, पिता की देखभाल करती है और इस वजह से शादी नहीं करती.

8 Years of ‘Piku’: शूजित सरकार की कॉमेडी ड्रामा "पीकू" पिता-बेटी के रिश्तों पर बनी बेहतरीन फिल्मों में शुमार है.

फिल्म के एक सीन में अमिताभ बच्चन,इरफान खान और दीपिका पादुकोण

Credit: MSM Motion Pictures, Saraswati Entertainment Creations

  • 01/02

    फिल्म के एक सीन में अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण

    Credit: MSM Motion Pictures, Saraswati Entertainment Creations

  • 02/02

    फिल्म के एक सीन में अमिताभ बच्चन

    Credit: MSM Motion Pictures, Saraswati Entertainment Creations

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘पीकू’ 8 मई साल 2015 को रिलीज हुई थी. आज फिल्म को 8 साल हो गए हैं. शूजित सरकार की कॉमेडी ड्रामा "पीकू" पिता-बेटी के रिश्तों पर बनी ये फिल्म बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में शुमार है.  पीकू में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और इरफान खान मुख्य भूमिकाओं में नजर आए. फिल्म हिट हुई, इसने ऑडियंस का मनोरंजन किया और कारोबारी लिहाज से भी बेहद सफल साबित हुई. इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को अपना चौथा राष्ट्रीय पुरस्कार मिला वहीं दीपिका पादुकोण को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला. फिल्म को समीक्षकों ने जमकर सराहा. लेकिन क्या आप जानते है कि इरफान खान ने पीकू के लिए हॉलीवुड फिल्म को करने से मना कर दिया था. वहीं, पीकू के किरदार के लिए दीपिका पादुकोण पहली पसंद नहीं थीं. जानते हैं पीकू से जुड़ीं कुछ दिलचस्प बातें

इरफान खान ने ठुकरा दी हॉलीवुड फिल्म 

इरफान खान ने शूजित सरकार की पीकू में ट्रैवल एजेंसी चलाने वाले राणा चौधरी का किरदार निभाया था.  इसके लिए उन्होंने हॉलीवुड के मशहूर निर्देशक रिडले स्कॉट को ना कह दिया. दरअसल, रिडले स्कॉट एक्टर को अपनी साई फाई ड्रामा "द मार्शियन" में लेना चाहते थे. बॉलीवुड हंगामा को दिए गए इंटरव्यू में इरफान खान ने बताया था कि...

8 Years of ‘Piku’: शूजित सरकार की कॉमेडी ड्रामा "पीकू" पिता-बेटी के रिश्तों पर बनी बेहतरीन फिल्मों में शुमार है.

इरफान खान और दीपिका पादूकोण

फोटो-ट्विटर

मैंने शूजित सरकार की फिल्म के लिए डेट्स की थी और मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है. पीकू मेरे करियर की एक महत्वपूर्ण फिल्म है.
इरफान खान

इरफान ने बताया था कि द मार्शियन में नासा साइंटिस्ट की भूमिका उन्हें दी जा रही थी.

दीपिका नहीं थीं पहली पंसद

पीकू की कहानी तीन मुख्य किरदारों के ईद-गिर्द घूमती है. दीपिका, अमिताभ और इरफान. यह सच्चाई है कि दीपिका किरदार के लिए पहली पसंद नहीं थी. पीकू बनर्जी के कैरेक्टर के लिए पहली पसंद परिणीति चोपड़ा थीं. परिणीति रेस से इसलिए बाहर हो गई क्योंकि वो पहले से ही पिता-बेटी के रिश्तों पर बनी फिल्म दावत-ए-इश्क कर रही थीं. इसके बाद शूजित सरकार दीपिका पादूकोण के पास पहुंचे. बॉलीवुड हंगामा को दिए गए एक इंटरव्यू में शूजित ने बताया था कि दीपिका उनकी फेवरेट हीरोइन क्यों हैं.

8 Years of ‘Piku’: शूजित सरकार की कॉमेडी ड्रामा "पीकू" पिता-बेटी के रिश्तों पर बनी बेहतरीन फिल्मों में शुमार है.

दीपिका पादुकोण

फोटो-ट्विटर

"दीपिका मेरे पसंदीदा अभिनेत्री में से एक हैं. जब भी मेरे लेखक और मैं बात करते हैं, हम हमेशा सोचते हैं, 'हम दीपिका के साथ क्या कर सकते हैं' क्योंकि मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं.उनके साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा था.
शूजित सरकार
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीपिका के लिए बेहस खास है पीकू

मुंबई में एक इवेंट के दौरान, जब दीपिका उनकी फिल्मों में रोल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने फिल्म ‘पीकू’ का नाम लिया और बताया कि वह इस फिल्म को अपने बेहद करीब पाती हैं. ‘

8 Years of ‘Piku’: शूजित सरकार की कॉमेडी ड्रामा "पीकू" पिता-बेटी के रिश्तों पर बनी बेहतरीन फिल्मों में शुमार है.
‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, दीपिका ने कहा, “उस फिल्म में एक अलग ही एनर्जी थी, मुझे लगता है कि मैं और मेरी बहन (अनीशा) उस उम्र में हैं जहां हम पीकू थे. पीकू में कुछ ऐसा है जो बेहद खास है.यह उन फिल्मों में से एक है जो चर्चा में आती रहती है. जीवन के जिस पड़ाव पर मैं अभी भी हूं, वह मेरा सबसे पसंदीदा किरदार है.”

फैंस ने बताया क्यों है खास

फिल्म को 8 साल पूरे होने पर कई नेटिजन्स ने अपने पसंदीदा पलों को याद करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. आइये देखते हैं उन्होंने क्या लिखा

एक यूजर ने लिखा - "पीकू के 8 साल गुजर गए हैं, एक ऐसी फिल्म जो हर बीतते साल के साथ बेहतर होती जाती है. यह एक ऐसी फिल्म है, जो आम लोगों के बारे में जीवन की गतियों से गुजरती है, और फिर भी नारीत्व, परिचित रिश्तों, समाज और उन शहरों के बारे में जोर-शोर से बताती है.

8 Years of ‘Piku’: शूजित सरकार की कॉमेडी ड्रामा "पीकू" पिता-बेटी के रिश्तों पर बनी बेहतरीन फिल्मों में शुमार है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×