ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी बायोपिक का दूसरा ट्रेलर रिलीज, निशाने पर कांग्रेस

पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है. दो मिनट के इस ट्रेलर में यूपीए सरकार पर जमकर हमला बोला गया है. ट्रेलर की शुरुआत मोदी-मोदी के नारे से होती है और उसके बाद एक डायलॉग चलता है, हम तो सिर्फ मेहनत करते हैं, जादू तो सिर्फ केंद्र सरकार करती है. देश की तिजोरी गायब, नौजवान के रोजगार गायब, कोयला गायब, बिजली गायब, यहां तक कि प्रधानमंत्री की आवाज भी गायब.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पीएम मोदी बने विवेक ओबेरॉय एक इंटरव्यू में यूपीए सरकार की खिंचाई करते हुए नजर आते हैं. ट्रेलर में एक शख्स ये बोलता हुआ नजर आ रहा है कि उसे दिल्ली आना है ना आने दो संसद के बाहर स्टॉल लगा देंगे यहीं चाय बेचेगा. वहीं मोदी के ट्रेन में चाय बेचने से लेकर साफ-सफाई करते तक दिखाया गया है. ट्रेलर में गुजरात दंगों का भी जिक्र है.

कांग्रेस पर कटाक्ष

ट्रेलर में कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए एक डायलॉग भी है, इनके लिए एक परिवार ही हिंदुस्तान है और मेरे लिए पूरा हिंदुस्तान मेरा परिवार है. ये फिल्म 24 मई को रिलीज हो रही है. पहले ये फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन तमाम राजनीति दलों ने चुनाव के दौरान इस फिल्म की रिलाज पर रोक लगाने की मांग की थी.

चुवाव आयोग ने फिल्म रिलीज के ठीक एक दिन पहले ही इस फिल्म की रिलीज रोक दी. मामला सुप्रीम कोर्ट भी गया, लेकिन आखिरकार इस फिल्म को 24 मई को रिलीज करने का फैसला किया गया.

फिल्म में जहां लीड रोल में विवेक ओबरॉय हैं, तो वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोल में में मनोज जोशी हैं. कई हिट टीवी सीरियलों में काम कर चुकीं बरखा बिस्ट सेनगुप्ता पीएम की पत्नी जसोदा बेन के रोल में नजर आएंगी. एक्ट्रेस जरीना वहाब फिल्म में नरेंद्र मोदी की मां, हीराबेन मोदी का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में मोदी के विरोधी का रोल के लिए प्रशांत नारायणन को सलेक्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें- मोदी या फिर अपने लिए बैटिंग कर रहे एक्टर विवेक ओबेरॉय?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×