ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान में दिखाई जा सकती है शाहरुख की ‘रईस’ और रितिक की ‘काबिल’

सर्जिकल स्ट्राइक पिछले चार महिनों से पाकिस्तान फिल्म एसोसिएशन ने भारतीय फिल्मों के दिखाए जाने पर रोक लगा रखी थी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लंबे समय बाद पाकिस्तान में शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ और रितिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ दिखाई जा सकती है. पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों पर बैन लगाए जाने के बाद रईस और काबिल पहली फिल्में होगी जो पकिस्तान में दिखाई जाएंगी.

उरी हमले और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत और पकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण पिछले चार महीनों से दोनों दोशों के बीच कला और साहित्य जैसी चीजों पर भी बैन लगा दिया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सर्जिकल स्ट्राइक  पिछले चार महिनों से पाकिस्तान फिल्म एसोसिएशन ने भारतीय फिल्मों के दिखाए जाने पर रोक लगा रखी थी
रईस का पोस्टर (फोटो:Twitter)

इसके बाद कई डायरेक्टरों ने पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने से किनारा कर लिया था. वहीं पाकिस्तान फिल्म एसोसिएशन की तरफ से भारतीय फिल्में दिखाए जाने पर रोक लगा दी गई थी.

दरअसल इस तनाव के बाद पाकिस्तानी सिनेमा मालिकों को लगातार घाटे का सामना करना पड़ रहा था. इस कड़े रवैया को देखते हुए सिनेमा मालिकों ने सरकार से नरम रवैया अपनाने की अपील की थी. जिसके चलते शरीफ सरकार हिंदी फिल्मों के रिलीज पर लगी चार महीने पुरानी रोक हटाने जा रहे हैं.

0
सूचना मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, राज्य मंत्री मरियम औरंगजेब और शरीफ के सलाहकार इरफान सिद्दीकी के नेतृत्व वाली समिति ने प्रधानमंत्री सचिवालय से आग्रह किया कि भारतीय फिल्मों पर लगी रोक हटाई जाए.

शाहरुख खान की फिल्म रईस में पाकिस्तानी एक्ट्रेस महिरा खान लीड रोल में हैं, जबकि फिल्म काबिल में रितिक रोशन और यामी गौतम मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

सर्जिकल स्ट्राइक  पिछले चार महिनों से पाकिस्तान फिल्म एसोसिएशन ने भारतीय फिल्मों के दिखाए जाने पर रोक लगा रखी थी
काबिल का पोस्टर (फोटो:Twitter)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तानी फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष जोरेज लाशरी के अनुसार, एक बार राईस और कबिल को दिखाने की अनुमति मिले फिर नियमित रूप से भारतीय फिल्मों को दिखाया जाएगा.जिसमे आमिर की दंगल भी शामिल होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×