ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाभारत के 'भीम' प्रवीण कुमार का दिल्ली में निधन

प्रवीण कुमार द्वारा महाभारत में निभाया गया भीम का किरदार हमेशा के लिए अमर हो गया,

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले एक्टर प्रवीण कुमार (Praveen Kumar Sobti) का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनका निधन दिल्ली में हुआ है, आज दोपहर पंजाबी बाग में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. पिछले साल दिसंबर में प्रवीण कुमार ने बताया था कि उनकी उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती है जिसकी वजह से वह घर पर ही रहते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रवीण कुमार द्वारा महाभारत में निभाया गया भीम का किरदार हमेशा के लिए अमर हो गया, उस सीरियल को बंद हुए कई दशक हो गए, लेकिन आज भी लोगों के जहन में भीम के नाम पर प्रवीण कुमार की छवि नजर आती है.

महाभारत के अलावा उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया था.

पहली फिल्म थी रक्षा

प्रवीण कुमार की पहली फिल्म रक्षा थी, एक जेम्स बॉन्ड शैली की भारतीय फिल्म, जिसमें जितेंद्र भी थी. इस फि्लम में प्रवीण कुमार ने एक बड़े गुर्गे गोरिल्ला की भूमिका निभाई थी, जो द स्पाई हू लव्ड मी के सॉस से प्रेरित था.

खेल जगत में भी बड़ा नाम थे प्रवीण

1966 में किंग्स्टन में हुए राष्ट्रमंडल खेलों और 1974 में तेहरान में हुए एशियाई खेलों में उन्हें सिल्वर मेडल मिला था. उन्होंने 1968 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में भी हिस्सा लिया था प्रवीण कुमार 1960 और 1970 के दशक में भारतीय एथलेटिक्स का जाना-माना चेहरा थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×